किसानों की अहम बैठक आज : आंदोलन तेज़ का कर सकते हैं ऐलान, आज तक का दिया था अल्टीमेटम

दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों के आंदोलन को लेकर आज सिंघू बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चे की सुबह 11.30 अहम बैठक होने जा रही है. किसान संगठन आज आंदोलन तेज करने के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
किसान संगठन आज आंदोलन तेज करने के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों के आंदोलन को लेकर मंगलवार को सिंघू बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चे की सुबह 11.30 अहम बैठक होने जा रही है. किसान संगठन आज आंदोलन तेज करने के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इससे पहले शनिवार 5 दिसंबर को किसानों ने केंद्र सरकार को आज यानी 7 दिसंबर का अल्टीमेटम दिया था. गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत के बाद किसानों ने सरकार से बातचीत के लिए पांच किसानों की कमेटी बनाई थी. पर सरकार से अब तक बातचीत का कोई बुलावा नहीं आया है. लिहाजा आज की बैठक में अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. किसान MSP की गारंटी, किसानों के खिलाफ मुकदमे वापस जैसी मांगों के साथ आंदोलन जारी रखे हुए हैं.

राकेश टिकैत की दो टूक, 'किसानों के सारे मुद्दों के हल तक जारी रहेगा आंदोलन'

सीमाओं से किसानों के हटने को लेकर पहले ही यह साफ किया जा चुका है कि किसान न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य, पिछले एक साल में आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने जैसी मांगों को लेकर फिलहाल आंदोलन जारी रखेंगे.

लखीमपुर खीरी : गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर चीनी मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

Advertisement

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने आंदोलन को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि हमारे जो मुद्दे हैं जिनको लेकर बात करने के लिए हमने ये कमेटी बनाई थी, सरकार ने अभी तक हमें बात करने के लिए नहीं बुलाया है. किसानों पर मुकदमें वापसी, जिन किसानों की मौत हुई है उनके परिजनों को मुआवजा और उनके परिवार को नौकरी देने के मामलों पर बात करना अभी बाकी है. सरकार अगर बात नहीं करेगी तो आंदोलन को फिर से पटरी पर लाया जाएगा.

Advertisement

राकेश टिकैत ने कहा जब तक हमारी मांगों का समाधान नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री