2000 रुपए के 97.38% नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस लौटे : RBI

आठ अक्टूबर से लोग RBI के 19 कार्यालयों में जाकर 2,000 रुपये के नोटों को बदल या जमा करा सकते हैं. इस वजह से इन कार्यालयों में कामकाजी घंटों के दौरान अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
2000 रुपए के 97.38% नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस लौटे : RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने सोमवार को कहा कि चलन में मौजूद 2,000 रुपये के लगभग 97.38 प्रतिशत नोट अबतक बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके हैं और अब सिर्फ 9,330 करोड़ रुपये के नोट ही लोगों के पास बचे हैं. RBI ने पिछले साल 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था. RBI ने बयान में कहा, 

“2,000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य, जो 19 मई, 2023 को कारोबार समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था, अब 29 दिसंबर, 2023 को कारोबार बंद होने के समय घटकर 9,330 करोड़ रुपये हो गया है.” 

इस तरह 19 मई, 2023 को चलन में मौजूद 2,000 रुपये के कुल नोटों का 97.38 प्रतिशत हिस्सा बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुका है. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने कहा कि 2,000 रुपये के नोट अब भी वैध मुद्रा बने हुए हैं.

इन नोटों को RBI के देशभर में मौजूद क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर बदला या जमा किया जा सकता है. इसके अलावा लोग किसी भी डाकघर से RBI के किसी भी कार्यालय में इंडिया पोस्ट के ज़रिए 2,000 रुपये के नोट अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए भेज सकते हैं. RBI ने इन नोटों को चलन से वापस लेते समय इन नोटों को 30 सितंबर तक बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा था. बाद में समयसीमा को सात अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था. आठ अक्टूबर से लोग RBI के 19 कार्यालयों में जाकर 2,000 रुपये के नोटों को बदल या जमा करा सकते हैं. इस वजह से इन कार्यालयों में कामकाजी घंटों के दौरान अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि RBI ये कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं. इससे पहले नवंबर, 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के तत्कालीन नोटों का चलन बंद करने के बाद RBI ने 2,000 रुपये का नोट जारी किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जदयू अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफे के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र पहुंचे ललन सिंह, BJP पर जमकर बरसे

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?
Topics mentioned in this article