दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 965 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 4.71 प्रतिशत रही. राजधानी में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार शहर में एक दिन पहले कुल 20,480 नमूनों की जांच की गयी. बुधवार को राजधानी में संक्रमण के 1,009 मामले सामने आए थे जो 10 फरवरी के बाद सर्वाधिक थे. बुधवार को एक संक्रमित की मौत हो गयी.
पिछले कुछ दिन से दिल्ली में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 11 अप्रैल को 601 से बढ़कर अब 2,970 पहुंच गयी है. हालांकि, आंकड़ों के अनुसार अस्पताल में रोगियों के भर्ती होने की दर अभी कम है और कुल उपचाराधीन मरीजों में से तीन प्रतिशत से भी कम को अस्पतालों में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान : कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज सरकारी केंद्रो पर मुफ्त लगेगी
कोरोनावायरस अपडेट : IIT मद्रास में 12 लोग COVID-19 पॉज़िटिव पाए गए
कोरोना से बच्चों को ऐसे रखें दूर, इन 5 चीजों को डाइट में शामिल करने पर बढ़ेगी Immunity
दिल्ली के बाद मुंबई में भी बढ़ रहे हैं कोरोना केस, संक्रमण दर 1 फीसदी के पार