नहीं थम रहा कोरोना का कहर : पिछले 24 घंटे में सामने आए इस साल के सबसे ज्यादा 93,249 नए मामले

Coronavirus Case Rise India: कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रविवार को एक बार फिर इस साल के सर्वाधिक नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Coronavirus in India: भारत में बेकाबू होती Covid-19 की दूसरी लहर
नई दिल्ली:

Coronavirus Case Rise India: कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रविवार को एक बार फिर इस साल के सर्वाधिक नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है. वहीं इस दौरान 513 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है. ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सात लाख के करीब पहुंच गई है. यहां एक्टिव मरीज से आशय ये है कि इन मरीजों का इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर डॉक्टरों के दिशा-निर्देशों पर यह होम आइसोलेशन में हैं.

Read Also: कोरोना की दूसरी लहर: बढ़ते मामलों के साथ बढ़ती चिंताएं, पुणे के बाद अब एक और शहर में मिनी लॉकडाउन

स्वास्थ्य़ मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 32688 नए एक्टिव मरीजों के जुड़ने के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6,91,597 हो गई है. इसके अलावा इस दौरान 60048 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1,16,29,289 हो गई है. रिकवरी रेट गिरकर 93.14 फीसदी हो गई है, वहीं मृत्य दर 1.31 फीसदी हो गई है. चिंता की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.99 फीसदी हो गया है. 

Advertisement

Read Also: नर्स ने कथित तौर पर मोबाइल पर बात करते हुए महिला को दो बार दी कोरोना वैक्सीन, अधिकारियों का इंकार

Advertisement

राज्यवार आंकड़ों को समझें तो महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं. कुल 93,249 नए मामलों में पिछले 24 घंटों में अकेले महाराष्ट्र में 49,447 नए मामले सामने आए हैं, वहीं दूसरे नंबर छत्तीसगढ़ 5818 नए मामलों के साथ काबिज है.  तीसरे स्थान पर कर्नाटक, चौथे पर दिल्ली और पांचवें पर तमिलनाडु क्रमश: 4373, 3567 और 3446 नए मामलों के साथ बना हुआ है. मृतकों के लिहाज से भी महाराष्ट्र में हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं, पिछले घंटों में देश में कुल 513 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से महाराष्ट्र में 277, पंजाब में 49, छत्तीसगढ़ में 36, कर्नाटक में 19 और मध्य प्रदेश में 15 शामिल हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 में किया गया निवेश Delhi और Bihar के चुनावों में BJP को चुनावी लाभांश दिला सकता है?