पंजाब और हरियाणा में बारिश से संबंधित घटनाओं में 9 लोगों की मौत, सेना को बुलाया गया

पंजाब सरकार ने 13 जुलाई तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है जबकि चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार तक स्कूल बंद हैं. हरियाणा ने भी कुछ सबसे अधिक प्रभावित जिलों में बुधवार तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
चंडीगढ़:

पंजाब और हरियाणा में बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई है. दोनों राज्यों में लगातार तीसरे दिन लगातार बारिश हुई जिससे कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हैं और अधिकारियों को बचाव कार्यों के लिए मशक्कत करनी पड़ी है. पंजाब सरकार ने 13 जुलाई तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है जबकि चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार तक स्कूल बंद हैं. हरियाणा ने भी कुछ सबसे अधिक प्रभावित जिलों में बुधवार तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. राज्य के अन्य स्थानों में, सरकार ने उपायुक्तों को स्थिति का आकलन करने के बाद निर्णय लेने का निर्देश दिया है.

सतलुज और घग्गर नदियों के पास की भूमि जलमग्न हो गई जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा. दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में पानी घरों में घुसने पर अधिकारी प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने में जुट गए. पंजाब और हरियाणा के कुछ सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप होने से लोगों की समस्याएं बढ़ गईं. मोहाली, पटियाला, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, पंचकुला और अंबाला दोनों राज्यों में सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल हैं.

दोनों पड़ोसी राज्यों के नगर प्रशासन ने बचाव कार्यों में मदद के लिए सेना को बुलाया है, जिसने अपनी पश्चिमी कमान की बाढ़ राहत टुकड़ियों को सेवा में लगाया है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने भी बचाव और राहत कार्यों में नगर अधिकारियों की सहायता की. पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने कहा कि एनडीआरएफ की 15 टीम और एसडीआरएफ की दो इकाइयों को बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, इसके अतिरिक्त, रूपनगर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, जालंधर, एसबीएस नगर, मोहाली और पठानकोट जिलों के लिए सेना की 12 टुकड़ियों को बुलाया गया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा होने के बाद सेना ने पंजाब के एक निजी विश्वविद्यालय से 910 छात्रों और 50 लोगों को बचाया.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि दोनों राज्यों में बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ लोगों की मौत हुई है. कालका की उप-विभागीय मजिस्ट्रेट रुचि बेदी ने कहा कि सोमवार को हरियाणा के पिंजौर इलाके में भूस्खलन के कारण घर के मलबे में दब जाने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि अंबाला जिले में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान
Topics mentioned in this article