प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 850 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,61,349 हो गई, जबकि संक्रमण से चार लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,502 हो गई है.
इससे पहले, शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 993 नए मामले सामने आए थे, जबकि पांच और लोगों की मौत हो गई थी.
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 648 मरीजों के ठीक होने से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 80,06,680 हो चुकी है.
वर्तमान में, राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,167 है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News