मोहाली पुलिस ने चार दिनों से अपने बेटे के शव के साथ घर में रह रहे एक 82 साल के व्यक्ति का सोमवार को रेस्क्यू किया है. घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर उस घर से दुर्गंध आने की शिकायत की, जहां बलवंत सिंह अपने दत्तक पुत्र सुखविंदर सिंह के साथ रहते थे. पुलिस को जबरदस्ती घर में घुसना पड़ा. अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि बूढ़ा अपने बेटे के शव के बगल में बैठा है. बूढ़ा अर्धचेतन अवस्था में था और गंभीर रूप से बीमार था. वरिष्ठ नागरिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
एक पुलिस अधिकारी पॉल चंद ने बताया, "शव के बगल में एक बूढ़ा आदमी था. उसने कुछ नहीं कहा. वह ज्यादा बोल नहीं पा रहा था. ऐसा लग रहा था कि वह ज्यादा कुछ नहीं जानता था."
वहीं एक पड़ोसी ने कहा "जिस युवक का शव मिला है, वह उसका दत्तक पुत्र था. उसकी अपनी कोई संतान नहीं थी. मुझे नहीं पता कि कोई उनसे मिलने आता था या नहीं. बूढ़ा पिछले एक-एक महीने से अंदर था. उसने किसी से ज्यादा बात नहीं की. बदबू आने पर हमें शक हुआ. हमें नहीं पता कि क्या हुआ, हमने अभी पुलिस को फोन किया."