जानलेवा इश्क... भारत में हर रोज 80 मर्डर, इनमें से हर 10वां मर्डर प्रेम प्रसंग या अवैध संबंध में, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

भारत में औसतन रोज हत्या के 80 मामले दर्ज होते हैं. इन 80 मामलों में हर दसवें मर्डर की वजह प्रेम प्रसंग या फिर अवैध संबंध होता है. NDTV Data Story में आज नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डाटा से जानिए जानलेवा इश्क की कहानी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हनीमून पर पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाने का आरोप उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर लगा है.

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या जिस तरीके से हुई, उसकी हर जगह चर्चा है. यूं तो भारत में औसतन रोज मर्डर के 80 मामले दर्ज होते हैं पर इस केस की इतनी चर्चा क्यों है? वजह है कि राजा रघुवंशी के मर्डर में खुद उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का नाम आना. इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई. 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे. 23 मई से दोनों के लापता होने की खबर आई. एक-दो दिनों बाद यह मामला सुर्खियों में आने लगा. एमपी के सीएम सहित मध्य प्रदेश के कई नेताओं ने मेघालय सरकार से मामले की जांच के लिए बात की. 2 जून को राजा रघुवंशी की लाश मिली लेकिन सोनम का पता नहीं चला. 

परिजनों ने मेघालय पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लगाए. सोनम को अगवा कर बांग्लादेश तक ले जाने के दावे हुए. लेकिन 9 जून को खबर आई कि सोनम समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सोनम का पता यूपी के गाजीपुर में लगा. मेघालय पुलिस के दावे के हिसाब से सोनम ही राजा रघुवंशी मर्डर केस की मास्टरमाइंड है.

आरोप है कि सोनम का अपने पिता की कंपनी में कर्मचारी राज कुशवाहा के साथ अफेयर है. सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या में इसी राज कुशवाहा की मदद ली है. मेघायल पुलिस की जांच में अभी तक जितनी जानकारी सामने आई है, उससे यह मामला साफ तौर पर जानलेवा इश्क का बनता नजर आ रहा है. एसआईटी की पूछताछ में सोनम ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

Advertisement

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद लव ट्रायगंल में हत्या पर एक बार फिर से चर्चा हो रही है. चर्चा हो रही है कि क्या इश्क जानलेवा है? क्या मोहब्बत में जान ली जाती है ? आंकड़े क्या कहते हैं? आइए आपको बताते हैं.

Advertisement

भारत में हर दसवें मर्डर की वजह है प्रेम प्रसंग या फिर अवैध संबंध. ये आंकड़ें हमारे नहीं बल्कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानि कि NCRB के हैं. 2020 में देश में हत्या के कुल 29,193 मामले दर्ज हुए, जिसमें से 3031 मामले प्रेम प्रसंग/अवैध संबंध के चलते दर्ज हुए यानि कि कुल मामलों का 10.4 फीसदी.

Advertisement

  • 2021 में देश में हत्या के कुल 29,272 मामले दर्ज हुए जिसमें से 3072 मामले प्रेम प्रसंग/ अवैध संबंध के चलते दर्ज हुए यानि कि कुल मामलों का 10.5 फीसदी.
  • 2022 में देश में हत्या के कुल 28,522 मामले दर्ज हुए जिसमें से 2821 मामले प्रेम प्रसंग/ अवैध संबंध के चलते दर्ज हुए यानि कि कुल मामलों का 10 फीसदी.
  • 2013 में 7.2 फीसदी मर्डर प्रेम प्रसंग/ अवैध संबंध के चलते हुए.
  • 2015 में आंकड़ा बढ़कर हुआ 9 फीसदी से अधिक.
  • 2017, 2018 और 2019 में 11 फीसदी मर्डर प्रेम प्रसंग की वजह से हुए.
  • 2020, 2021 में ये आंकड़ा 10 फीसदी से ज्यादा रहा.
  • 2022 में हर दसवीं हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई.


यह भी पढ़ें -  सोनम रघुवंशी हो या मेरठ की मुस्कान... पति को मारने वालों के खिलाफ उतरीं महिलाएं, बताया क्यों हो रहा ऐसा?
Exclusive: राजा के मर्डर के बाद किलर के साथ स्कूटी पर बैठकर निकली थी सोनम... शिलांग DIG का खुलासा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fake Embassy Busted In Ghaziabad: फ्रॉड ने कैसे बना दिए 4 'काल्पनिक देश'? EXCLUSIVE REPORT