पुणे : तय सीमा से ज्यादा देर तक खुला था बार, 8 लोग गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी को किया गया निलंबित

पुलिस ने 3 बार मालिकों समेत एक मैनेजर, एक डीजे, एक पार्टी ऑर्गेनाइजर और दो पार्किंग अटेंडेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पब के मालिक, उसके दो साथियों, पब मैनेजर और एक कर्मचारी पर यह मामला दर्ज किया गया था.

पुणे में एक बार तय समय सीमा से अधिक देर तक खुला पाये जाने के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. महाराष्ट्र के पुणे शहर के फर्ग्यूसन कॉलेज रोड पर स्थित एक बार का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया जिसमें बार में कुछ लोग नशीले पदार्थ के साथ दिखाई दिए. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

पुलिस के अनुसार, यह बार रविवार को सुबह पांच बजे तक खुला था और यहां तय समय सीमा के बाद भी शराब बेची जा रही थी. पुणे में बार और पब को रात डेढ़ बजे तक खुले रहने की अनुमति है.

पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया, 'हमने लिक्विड लीज़र लाउंज (एल3) के मालिकों और कर्मचारियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पता चला है कि यह प्रतिष्ठान रविवार को तय समय सीमा से अधिक देर तक खुला था.' उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम, महाराष्ट्र निषेध अधिनियम और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में रात्रि ड्यूटी कर रहे शिवाजीनगर पुलिस थाने के एक निरीक्षक, एक सहायक निरीक्षक और दो बीट मार्शलों को निलंबित कर दिया गया है. वीडियो के बारे में पूछे जाने पर एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है.

पुणे के सांसद और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि हालांकि निलंबन की कार्रवाई तुरंत की गई है, साथ ही पुलिस आयुक्त को मादक पदार्थों के खिलाफ एक समर्पित अभियान शुरू करने और इसकी जांच के लिए एक अलग टीम तैनात करने का भी निर्देश दिया गया है.

उन्होंने कहा, 'सभी कॉलेज, पब, होटल और सभी संदिग्ध स्थानों की सख्ती के साथ तलाशी ली जानी चाहिए. पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह इस नशे के खिलाफ जड़ तक जाए और यह पता लगाए कि आखिर मादक पदार्थ शहर में कैसे उपलब्ध हैं.'

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: चुनाव एलान के बाद एक्शन में आई सभी पर्टियां, देखें 10 बड़े अपडेटDelhi Assembly Elections: चुनाव एलान के बाद एक्शन में आई सभी पर्टियां, देखें 10 बड़े अपडेट
Topics mentioned in this article