असम में जापानी इंसेफलाइटिस के आठ नए मामले सामने आए, 1 और मरीज की मौत

मौजूदा समय में साउथ सलमारा, दीमा हसाओ और कार्बी आंगलोंग को छोड़कर राज्य के सभी जिले इस संक्रमण से प्रभावित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
असम में जापानी इंसेफलाइटिस के आठ नए मामले सामने आए
गुवाहाटी:

असम में शनिवार को जापानी इंसेफलाइटिस से एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में जुलाई में इस संक्रमण से दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़कर 48 पर पहुंच गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. विज्ञप्ति के मुताबिक, असम में जापानी इंसेफलाइटिस के आठ नए मामले आए हैं. इससे राज्य में एक जुलाई से लेकर अब तक कुल 302 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार को असम में जापानी इंसेफलाइटिस से मौत का एकमात्र मामला चिरांग में सामने आया. वहीं, बारपेटा में तीन, जबकि बक्सा, बोंगाईगांव, चराईदेव, मोरीगांव और उदलगुरी में एक-एक मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई.

असम में शुक्रवार को जापानी इंसेफलाइटिस के सात मामले आए थे और तीन मरीजों की मौत हुई थी. मौजूदा समय में साउथ सलमारा, दीमा हसाओ और कार्बी आंगलोंग को छोड़कर राज्य के सभी जिले इस संक्रमण से प्रभावित हैं.

ये भी पढ़ें- 

ये भी देखें-पटना में जेपी नड्डा का विरोध, नई शिक्षा नीति वापस लेने की मांग

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Madrasa: Uttar Pradesh के 16 हजार मदरसे चलते रहेंगे, SC ने दी बड़ी राहत