भारत में अब तक यूके, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कोरोना वायरस वेरिएंट के 795 मरीज हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. म्यूटेंट स्ट्रेन में 18 मार्च के बाद से 395 की बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले पांच दिनों में इस संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. 18 मार्च के बाद से सामने आए 395 केसों में से 326 अकेले पंजाब राज्य में दर्ज हुए हैं. यह स्ट्रेन पिछले साल के आखिर में यूनाइटेड किंगडम में सामने आया था. पंजाब में हाल ही में सामने आए कोरोना संक्रमण के 401 सैंपलों की Genome sequencing की गई जिसमें से 81 फीसदी सैंपल B117 वायरस के पाए गए. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने युवाओं को भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने की मांग केंद्र सरकार से की है. पंजाब में कोरोना संक्रमण के जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 81 फीसदी यूके वेरिएंट के हैं.सीएम ने कहा कि B117 वायरस का काफी घातक रूप है, यह बड़े पैमाने पर युवाओं पर असर दिखा रहा है.
महाराष्ट्र: कई जिलों में 'खतरनाक ढंग' से बढ़े Covid-19 के केस
पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, 'कोरोना की मौजूदा हालत पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से जरूरी तौर पर टीकाकरण, आबादी के बड़े वर्ग के लिए खोलने की जरूरत बताई है. यह आवश्यक है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए.' वैज्ञानिकों का मानना है कि यूके, दक्षिण अफ्रीकी और ब्राजील का स्ट्रेन अधिक संक्रामक है और इनमें से प्रत्येक में, पहले SARS-CoV-2 वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों को फिर से संक्रमित करने की क्षमता है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो पंजाब में कोरोना के 2,299 ताजा मामले सामने आए हैं और इस दौरान 58 लोगों को कोराना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है.
1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु का प्रत्येक नागरिक कोरोना वैक्सीन लगवा सकेगा : प्रकाश जावड़ेकर
देश के कुल कोरोना केसों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,715 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,16,86,796 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी लगातार 13वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई और वह 3,45,377 हो गई है, जो कुल मामलों का 2.96 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 199 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,60,166 हो गई.कोविड-19 से मृत्यु दर देश में 1.37 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,11,81,253 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर और अधिक गिरावट के साथ 95.67 प्रतिशत हो गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 22 मार्च तक 23,54,13,233 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है.