75th Independence Day : PM मोदी ने कुपोषण पर जताई चिंता, लाल किले से किया अहम योजना का ऐलान

PM Modi speech at Red Fort: प्रधानमंत्री ने कहा कि देश मे 110 से अधिक आकांक्षी ज़िलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सड़क, रोज़गार, से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. इनमें से अनेक जिले आदिवासी अंचल में हैं. पीएम ने आह्वान किया कि गांव की जमीन विवाद का नहीं विकास का आधार बने.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
PM Modi at Red Fort: पीएम मोदी ने कुपोषण के खिलाफ अहम योजना का एलान किया है.
नई दिल्ली:

PM Modi speech at Red Fort: 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कुपोषण और गरीबी पर चिंता जताई है और उसे दूर करने के लिए एक अहम योजना का ऐलान किया है. अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह गौरव देश को कल की ओर ले जाएगा. पीएम ने कहा, "अमृतकाल 25 वर्ष का है लेकिन इतना लंबा इंतजार नहीं करना है. अभी से जुट जाना है. यही समय है. सही समय है. हमें खुद को बदलना होगा. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब सबका प्रयास, लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत जरूरी है."

पीएम मोदी ने कुपोषण और गरीबी पर बात करते हुए कहा कि गरीबों को पोषणयुक्त चावल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राशन की दुकान या कहीं भी साल 2024 तक हर योजना के तहत मिलने वाला चावल अब पोषणयुक्त (फोर्टिफाई) होगा.

75th Independence Day Celebration Live Updates: 75वां स्वतंत्रता दिवस : पीएम मोदी ने लालकिले से दिया नया नारा, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास

Advertisement

पीएम ने कहा, "सरकार अपनी अलग-अलग योजनाओं के तहत जो चावल गरीबों को देती है, उसे फोर्टिफाई करेगी, गरीबों को पोषणयुक्त चावल देगी. राशन की दुकान पर मिलने वाला चावल हो, मिड डे मील में मिलने वाला चावल हो, वर्ष 2024 तक हर योजना के माध्यम से मिलने वाला चावल फोर्टिफाई कर दिया जाएगा." 

Advertisement

पीएम ने कहा, " 21वीं सदी में भारत को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए भारत के सामर्थ्य का सही इस्तेमाल, पूरा इस्तेमाल जरूरी है. इसके लिए जो वर्ग पीछे है, जो क्षेत्र पीछे है, हमें उनकी हैंड-होल्डिंग करनी ही होगी." प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के जिन ज़िलों के लिए ये माना गया था कि ये पीछे रह गए, हमने उनकी आकांक्षाओं को भी जगाया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश मे 110 से अधिक आकांक्षी ज़िलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सड़क, रोज़गार, से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. इनमें से अनेक जिले आदिवासी अंचल में हैं. पीएम ने आह्वान किया कि गांव की जमीन विवाद का नहीं विकास का आधार बने.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं