सेना में स्थाई कमीशन के लिए 72 महिला ऑफिसर्स ने रक्षा मंत्रालय को भेजा नोटिस

सेना की 72 महिला अधिकारियों ने केंद्रीय रक्षा मंत्रालय को नोटिस भेजा है. सेना की महिला अधिकारियों ने मंत्रालय को सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का सख्ती से अनुपालन करने के लिए कहा है, जिसमें महिलाओं को सेना में स्थायी कमीशन देने का निर्देश दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारतीय सेना की 72 महिला अधिकारियों ने रक्षा मंत्रालय को भेजा नोटिस. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:


सेना की 72 महिला अधिकारियों ने रक्षा मंत्रालय सहित सेना को नोटिस भेजा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सेना उन्हें परमानेंट कमीशन नही दे रही है. सेना के सूत्रों ने कहा कि इस मामले फिलहाल कुछ नहीं कहना है. सेना में कार्यरत 72 महिला अधिकारियों को उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तो उन्हें स्थायी कमीशन मिल जाएगा. लेकिन इस आदेश के बावजूद उन्हें रक्षा मंत्रालय और सेना को नोटिस भेजना पड़ा है.

इन महिलाओं का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि अगर महिलाएं मेडिकली फिट हैं, इनके खिलाफ अनुशासन और विजिलेंस का कोई मामला नहीं है और अगर इन्होंने 60 फीसदी कट ऑफ ग्रेड हासिल किया हो तो इन्हें स्थायी कमीशन दिया जाना चाहिए. लेकिन उन्हें नहीं दिया जा रहा. 

महाराष्ट्र : नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे के सीएम योगी और अमित शाह पर दिए बयान की दिलाई याद

Advertisement

इन महिलाओं के वकील मेजर सुधांशु शेखर पांडेय ने एनडीटीवी इंडिया से कहा कि कानूनी नोटिस उन 72 महिलाओं की तरफ से भेजा गया है, जिनको 25 मार्च के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक दो महीने के अंदर परमानेंट कमीशन मिलना था और अभी तक नहीं मिला. सुप्रीम कोर्ट ने जो मापदंड तय किये हैं, उसके अंदर ही स्थाई कमीशन दिया जाए और अगर ना दिया गया तो यह सुप्रीम कोर्ट की अवमानना होगी. हम आगे की कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने पहले  17 फरवरी 2020 को और फिर 25 मार्च 2021 को कहा कि महिला अधिकारियों को उनका वाजिब हक दिया जाए. सेना में स्थायी कमीशन दिया जाए. स्थायी कमीशन- यानी रिटायरमेंट की उम्र तक नौकरी और बाद में पेंशन का हक़. 

Advertisement

सेना में कैप्टन रहीं अमृत कौर कहती हैं कि सेना का यह रवैया पिछले दो दशकों में देखते आये हैं कि जब तक कोर्ट की तरफ से आर्डर ना दिया जाए, तब तक वह अपने आप कुछ करने को तैयार ही नहीं हैं. सेना ने अपनी तरफ से महिलाओं के लिये कुछ भी नही किया. 

Advertisement

पंजाब कांग्रेस संकट के लिए नवजोत सिद्धू जिम्मेदार : अमरिंदर सिंह की पत्नी ने कहा

भले ही सेना के सूत्र इस पर चुप हैं. लेकिन ये सवाल बार-बार उठ रहा है कि सेना सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद लैंगिक बराबरी को अहमियत क्यों नहीं दे रही. जबकि बरसों से महिलाएं सेना में हैं. वैसे भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अगर सेना की महिला अफसरों को कानूनी नोटिस भेजना पड़ रहा है तो यह अपने आप में एक सवाल है. अच्छा होता इस मामले में सेना खुद पहल करती.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: टीम इंडिया की शानदार जीत के पीछे Former Cricketer Madanlal ने बताई ये वजह
Topics mentioned in this article