पता भी नहीं चला और.. क्या आप जानते हैं पाक से लेह तक कल शाम 8 घंटे में आए 7 छोटे भूकंप

पाकिस्तान से लेकर लेह-लद्दाख और यहां तक कि हिमाचल-उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 18 फरवरी को कई छोटे भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये सभी झटके महज 8 घंटे के अंतराल में हुए और सभी के केंद्र अलग थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली में सोमवार को आए भूकंप ने सभी लोगों को हैरान-परेशान कर दिया था क्योंकि यह शायद पहली बार था जब लोगों ने इतनी तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए थे. इतना ही नहीं इसके साथ कई लोगों ने ये भी दावा किया था कि उन्होंने कोई आवाज भी सुनी थी. इसके बाद एक बार फिर लोग अपनी सामान्य जिंदगियों में वापस आ गए लेकिन क्या आपको पता है कि 18 फरवरी को पाकिस्तान से लेकर लेह-लद्दाख तक एक के बाद एक 7 छोटे भूकंप आए थे लेकिन इनका एहसास शायद ही किसी को हुआ. ये सभी भूकंप महज 8 घंटों के अंतराल में आए थे. 

कब-कब कहां कितनी तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए : 

  • बता दें कि सबसे पहले भूकंप के झटके पाकिस्तान में रात को ढाई बजे के आसपास महसूस किए गए. यह भूकंप 3.9 तीव्रता का था और इसकी गहराई 20 किलोमीटर थी.
  • इसके बाद दूसरा भूकंप अफगानिस्तान में आया. यह भूकंप 4.3 तीव्रता का था और इसकी गहराई 180 किलोमीटर थी. 
  • तीसरा भूकंप भी अफगानिस्तान में सुबह 11.30 बजे के आसपास आया था. इस भूकंप की तीव्रता 4.6 थी और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. 
  • इसके बाद चौथा भूकंप नेपाल में 11.45 के आसपास महसूस किया गया था. इस भूकंप की तीव्रता 3.1 थी और इसकी गहराई भी 10 किलोमीटर थी. 
  • पांचवा भूकंप लद्दाख में आया था. यह भूकंप 1 बजकर 40 मिनट के आसपास आया था. इसकी तीव्रता 3.1 थी और गहराई 10 किलोमीटर थी. 
  • छठा भूकंप तिब्बत में आया था. यह भूकंप शाम को 7 बजे के आसपास आया था. इसकी तीव्रता 3.6 थी और इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी. 
  • सातवां भूकंप लेह में आया था. यह भूकंप रात को 8.12 मिनट के आसपास आया था. इसकी तीव्रता 2.8 थी और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी.  

क्या ये है चिंता का विषय? 

एक के बाद एक भूकंप का आना कहीं न कहीं लोगों के लिए चिंता की बात बनती जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह से पहले एक के बाद एक भूकंप आने के मामले कम ही देखे गए हैं. बता दें कि 7 जनवरी 2025 को तिब्बत में बहुत तेज भूकंप आया था और इसमें कई इमारतें ढह गई थीं. इतना ही नहीं कई लोगों की भूकंप के कारण जान भी चली गई थी. इसके बाद से कहीं न कहीं भूकंप आ रहा है. भले ही यह भूकंप कम तीव्रता के हैं और फिलहाल किसी तरह की क्षति नहीं हो रही है लेकिन क्या यह लोगों के लिए चिंता का विषय हो सकती है? 

Featured Video Of The Day
Bihar Student Murder: 10वीं की परीक्षा के दौरान छात्र की हत्या | Metro Nation @10