महाराष्ट्र के अकोला में टीन शेड पर नीम का पेड़ गिरने से 7 की मौत, 23 जख्मी

जानकारी के मुताबिक पेड़ गिरने से 35 से 40 भक्त इसके नीचे दब गए थे. जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत हुई तो 23 जख्मी हुए. जिनका इलाज अकोला मेडिकल कॉलेज में जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
तेज तूफान हवा और बारिश में गिरा पेड़

महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल जिले के पास में बाबा जी महाराज मंदिर के सामने रविवार के दिन शाम महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण शुरू था. लेकिन इसी दौरान तेज तूफान हवा और बारिश में नीम का भारी भरकम पुराना नीम का पेड़ टीन शेड के ऊपर गिर गया. इसी टीन शेड के नीचे कई भक्त खड़े थे. जिनमें से कई लोग इसके नीचे दब गए.

जानकारी के मुताबिक पेड़ गिरने से 35 से 40 भक्त इसके नीचे दब गए थे. जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत हुई तो 23 जख्मी हुए. जिनका इलाज अकोला मेडिकल कॉलेज में जारी है. हालांकि घटना की जानकारी मिलती ही स्थानीय लोगों ने और बालापुर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीन शेड के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया.

स्थानीय हिंदू मुस्लिम सभी धर्मों के लोगों ने पेड़ कटाई की. शेड को गैस कटर से काटकर दबे लोगों को बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर एसपी घटनास्थल पर पहुंचे रेस्क्यू टीम भी पहुंची और टीन शेड और पेड़ को काटकर हटाया गया.  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अकोला जिले के पारस स्थित बाबूजी महाराज संस्थान के सभागार में पेड़ गिरने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की है. साथ ही ये भी निर्देश दिया कि सभी घायलों का सरकारी खर्चे पर समुचित उपचार किया जाए. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से जानकारी ली.

ये भी पढ़ें : धार्मिक झंडे के ‘अपमान' को लेकर जमशेदपुर में बवाल, पथराव और आगजनी के बाद निषेधाज्ञा लागू

ये भी पढ़ें : ईस्टर पर विभिन्न बिशप के आवास पहुंचे भाजपा नेता, कांग्रेस ने इसे बताया ‘मजाक'

Featured Video Of The Day
Davos 2026 | Dettol Hygiene Loyalty Card: भारत का स्वच्छता मॉडल हुआ ग्लोबल
Topics mentioned in this article