बिहार में कोरोनावायरस के 67 मरीजों की मौत, 11,259 नए मामले दर्ज हुए 

Bihar Corona Cases Updates : बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से जिन 67 मरीजों की मौत हुई, उनमें से पटना में 16, मधुबनी एवं नालंदा में 6-6, मुजफ्फरपुर में 5 मौतें हुईं

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Bihar Corona Cases : लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
पटना:

बिहार में कोरोना (Bihar Corona Cases Today) के 67 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में हो गई. मृतकों की कुल संख्या रविवार को 3,282 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 11,259 नए मरीज मिले हैं.बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से जिन 67 मरीजों की मौत हुई, उनमें से पटना में 16, मधुबनी एवं नालंदा में 6-6, मुजफ्फरपुर में 5, पश्चिम चंपारण एवं सारण में 4-4, मधेपुरा में 3, बांका, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं वैशाली में दो-दो तथा बेगूसराय, भागलपुर, गोपालगंज, लखीसराय, मुंगेर, नवादा, पूर्वी चंपारण एवं सुपौल में एक-एक मरीज की मौत हुई है. बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन 18 से 44 वर्ष के वर्ग में भी शुरू हो गया है.

बिहार में कोरोना के 11,259 नए मामले (Bihar Corona Cases) मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 591476 हो गई. पटना में सबसे अधिक 3,665 नए मामले सामने आए. 24 घंटे के दौरान अररिया में 213, अरवल में 124, औरंगाबाद में 592, बांका में 130, बेगूसराय में 565, भागलपुर में 372, भोजपुर में 103, दरभंगा में 121, पूर्वी चंपारण में 451, गया में 403, गोपालगंज में 365, जमुई में 219, जहानाबाद में 70, कटिहार में 228, खगड़िया में 267, किशनगंज में 106, लखीसराय में 83, मधेपुरा में 259, मधुबनी में 339, मुंगेर में 299, मुजफ्फरपुर में 348, नालंदा में 237, नवादा में 127, पूर्णिया में 372, रोहतास में 191, सहरसा में 297, समस्तीपुर में 574, सारण में 368, शेखपुरा में 204, शिवहर में 90, सीतामढ़ी में 110, सिवान में 319, सुपौल में 318, वैशाली में 323 और पश्चिम चंपारण में 303 मामले सामने आए.

बिहार में 24 घंटे में 13,364 लोगों के ठीक होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 4,77,389 हो गई है. बिहार में 24 घंटों के दौरान कुल 1,09,190 नमूनों की जांच की गई। पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत होने से लेकर अबतक प्रदेश में 27311143 नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य में सक्रिय रोगियों की संख्या 110804 और संक्रमण से उबरने की दर 80.71 प्रतिशत है.

Advertisement

बिहार में रविवार को 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिये टीकाकरण कार्यक्रम (Bihar Vaccination Drive) की शुरूआत की गयी और पहले दिन 79,238 लोगों ने टीका लगवाया. बिहार में रविवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु के 1,00067 लोगों ने कोविड-19 टीका लगवाया। प्रदेश में अबतक 80,38,525 लोग टीका लगवा चुके हैं.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना के इस संकट काल में सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। इस आपदा से निपटने में बेहद धैर्य, अनुशासन और हिम्मत के साथ काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, सफाई कर्मियों, प्रशासन और पुलिस के लोगों सहित सभी कोरोना योद्धाओं का हम पूरे बिहार परिवार की तरफ आभार व्यक्त करते हैं.

Advertisement

नीतीश ने कहा किइस आपदा में अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण मानवता की सेवा कर रहे हैं। युवा साथी जनता की सेवा के लिए विशेष रूप से सक्रिय हैं और सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग कर रहे हैं, जो सराहनीय है। ऐसे सभी लोगों का भी हम बिहार परिवार की तरफ से धन्यवाद करते हैं.

Advertisement

कोरोना का कहर, सिर्फ मई महीने में अब तक 34 हजार से ज्यादा मौतें

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS