महाराष्ट्र में कोरोना से रिकॉर्ड 568 मरीजों की मौत, 67,468 नए मामले आए सामने

महाराष्‍ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्‍यादा 10,852 केस आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

महाराष्‍ट्र में कोरोना को लेकर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्‍य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 67,468 नए मामले सामने आए हैँ. यही नहीं, कोरोना के कारण 24 घंटों में 568 लोगों की जान गई है, यह महाराष्‍ट्र में एक दिन में कोरोना से हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्‍य के प्रमुख शहरों के लिहाज से बात करें तो पुणे में पिछले 24 घंटों में 10,852 केस आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है.

भारत में बनी एक और कोरोना वैक्‍सीन अगस्‍त में होगी उपलब्‍ध : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

राजधानी मुंबई में 24 घंटों में 7,684 केस आए हैं जबकि 62 लोगों को इस दौरान जान गंवानी पड़ी है. नागपुर शहर में 7,555 नए केस आए हैं और 41 लोगों की जान गई है. नासिक में 6,703 नए केस आए हैं जबकि 29 लोगों को कोरोना संक्रमण के जान गंवानी पड़ी है.इन चिंताजनक आंकड़ों के बीच राहत की बात यह है कि 54,985 मरीज आज कोरोना से रिकवर हुए, इसके साथ ही रिकवर हो चुके मरीजों की संख्‍या 32,68,449 हो गई है. इस समय 39,15,292 लोग होम क्‍वारंटाइम में हैं जबकि 28,384 इंस्‍टीट्यूशनल क्‍वारंटाइन हैं.

राज्यों को महंगी पड़ेगी कोविशील्ड, हर डोज के लिए देने होंगे 400 रुपये

Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने