देशभर में जारी कोरोना से जंग के बीच 13 जनवरी को बिहार में कोरोना के 6541 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव केस 34084 हो गए हैं. बिहार स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में रिकवरी रेट 94.04 प्रतिशत है, जिसके चलते कोरोना से ठीक होने वालों की गिनती 3831 रही.उधर देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24383 मामले सामने आए. यह पिछले दिन के मामलों से कुछ कम जरूर हैं, लेकिन राजधानी में पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी देखी गई है.
Covid-19 : MP में 31 जनवरी तक स्कूल बंद, धार्मिक सभाओं पर बैन, लेकिन मकर संक्रांति को मिली छूट
पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 29.21 प्रतिशत से बढ़ कर 30.64 प्रतिशता हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से 34 मरीजों की मौत हुई.देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,64,202 मामले सामने आए और देश में ओमिक्रॉन के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है. कुल ओमिक्रॉन के मामले 5753 हो गए हैं.
Covid-19 : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.64 लाख नए मामले दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 14.78% पर
देशभर में कोरोना के एक्टिव केस पिछले कुछ दिनों से लगातार ही बढ़ रहे हैं. फिलहाल देशभर में कुल एक्टिव केस 12,72,073 तक पहुंच गए हैं. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट कम होने का नाम नहीं ले रही है. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 14.78 पहुंच गई है.
वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों की संख्या में कुछ कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 24,383 नए कोरोना मामले सामने आए है. नए मामलों में कमी आई है लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 30.64% रहा जो कि गुरुवार को 29.21% था. पिछले 24 घंटों में 34 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. गौरतलब है कि दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 28,867 नए मामले सामने आए थे, जबकि 31 और मरीजों की इससे मौत हो गई थी.