महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 61,695 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,39,855 पर पहुंच गई जबकि इस महामारी से 349 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 59,153 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. कोविड-19 के एक दिन में सामने आये नये मामलों का अब तक का यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 11 अप्रैल को 63,294 मामले दर्ज किये गये थे. विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिन के दौरान 53,335 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब तक राज्य में 29,59,056 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
महाराष्ट्र : 97 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को हराया, 15 दिन इलाज के बाद घर लौटे
विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 6,20,060 हैं. मुंबई में महामारी के 8,209 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 5,53,404 पर पहुंच गई तथा 50 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 12,197 हो गई. विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में 2,34,452 और नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 2,30,36,652 नमूनों की जांच की जा चुकी है. विभाग ने बताया कि राज्य में इस समय 35,87,478 लोग घरों में पृथक-वास में हैं जबकि 27,273 लोग संस्थागत पृथक-वास केन्द्रों में हैं. इसके अनुसार राज्य में इस समय कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 81.3 प्रतिशत है.
Video: सिटी सेंटर : महाराष्ट्र में कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त पाबंदियां