दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 607 नए मामले सामने आए, 4 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटे में 607 केस के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18,54,774 हो गया है. 24 घंटे में 854 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और कुल आंकड़ा 18,25,904 तक पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में संक्रमण की दर गिरकर 1.22 प्रतिशत रह गई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (18 फरवरी) को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 607 नए मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 4 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण दर 1.22 फीसदी हो गई है. वहीं, राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2775 है. इसके अलावा, दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा  26,095 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, होम आइसोलेशन में 1860 मरीज दिल्ली में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर  0.14 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर 98.44 फीसदी रही है.

पिछले 24 घंटे में 607 केस के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18,54,774 हो गया है. 24 घंटे में 854 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और कुल आंकड़ा 18,25,904 तक पहुंच गया है.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 49,928 कोविड टेस्ट हुए हैं. कोरोना टेस्ट का राजधानी में कुल आंकड़ा 3,58,75,606 तक पहुंच गया है. शुक्रवार को 40,463 RTPCR टेस्ट और 9465 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 10,868 है. जबकि कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: Highway पर Black Spot कितने ख़तरनाक? | NDTV Reality Report