वाराणसी:
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से आधा दर्जन युवक झुलस गए. वाराणसी के सरैया इलाके से जुलूस बड़ी बाजार से होते हुए वापस सरैया लौट रहा था और तभी नक्की घाट रेलवे क्रॉसिंग के पास एक वाहन में सवार के हाथों में लंबा स्टील का रॉड हाई टेंशन तार से जाकर टकरा गया.
इस हादसे में वाहन पर सवार सभी 6 युवक झुलस गए. सभी को वाराणसी के कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है.
हालांकि, राहत की बात ये है कि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं सबसे अधिक वो ही शख्स झुलसा है, जिसने अपने हाथ में रॉड पकड़ा हुआ था.
Featured Video Of The Day
छठ पूजा की असली कहानी क्या है? | जानिए Chhath Vrat Ki Katha और महत्व














