6 लोगों ने तमिलनाडु में पुलिस पर हिरासत में प्रताड़ना का लगाया आरोप

कथित यातना 10 दिन पहले अंबासमुद्रम पुलिस थाने में हुई बताई जाती है. मारपीट के मामले में आरोपी पांच दुकानदार और एक ऑटो चालक अभी जमानत पर बाहर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
चेन्नई:

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में पुरुषों के एक समूह ने एक आईपीएस अधिकारी द्वारा हिरासत में यातना देने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया गया है और संबंधित अधिकारी को जांच पूरी होने तक इंतजार करने को कहा गया है. 

कथित यातना 10 दिन पहले अंबासमुद्रम पुलिस थाने में हुई बताई जाती है. मारपीट के मामले में आरोपी पांच दुकानदार और एक ऑटो चालक अभी जमानत पर बाहर हैं.

एक शख्स ने आरोप लगाया कि सहायक पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह ने उसके अंडकोष को कुचल दिया, यह जानने के बावजूद कि वो नवविवाहित है. वहीं, अन्य पांच पुरुषों का कहना है कि उनके दांत टूट गए हैं. उनका आरोप है कि अधिकारी ने उनके मुंह में बजरी भर दी और फिर उनके गाल पर मुक्का मारा.

पीड़ितों में से एक, मरियप्पन, "बिस्तर पर पड़ा हुआ है और गंभीर स्थिति में है", समूह के एक अन्य व्यक्ति चेल्लप्पन ने कहा. उनमें से एक ने अपने कंधे पर आधा ठीक हुआ निशान दिखाया, यह दावा करते हुए कि यह यातना का अवशेष है.

पुरुषों ने आरोप लगाया कि थर्ड डिग्री देने से पहले अधिकारी ने टी-शर्ट, शॉर्ट्स और दस्ताने पहन लिए थे. चेल्लप्पन ने कहा, "उसने हमें प्रताड़ित किया जबकि एक बंदूकधारी सहित दो पुलिसकर्मियों ने हमारे हाथ पकड़ लिए."

पुलिस हिरासत में टॉर्चर का मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया गया था. एनडीटीवी से बात करते हुए, तिरुनेलवेली के कलेक्टर केपी कार्तिकेयन ने कहा, "मुझे सबसे पहले जिला पुलिस अधीक्षक से शिकायत मिली. मैंने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं." संबंधित अधिकारी और सत्तारूढ़ डीएमके ने अभी तक आरोपों पर टिप्पणी नहीं की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -

-- "ऐसी स्पीड देखकर तो उसेन बोल्ट भी..."राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर NDTV से बोले पी चिदंबरम
-- उत्तराखंड में G-20 की बैठक से ठीक पहले खालिस्तानी संगठन ने दी धमकी, पुलिस ने बताया पब्लिसिटी स्टंट

Featured Video Of The Day
Pune: तीसरी मंजिल की खिड़की पर लटकी 4 साल की बच्ची, Fire brigade ने बचाई जान | Video | Maharashtra
Topics mentioned in this article