गोवा के शिरगांव में जात्रा के दौरान मची भगदड़ में 6 की मौत, 70 से ज्यादा घायल, CM ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

जात्रा के दौरान भगदड़ किस वजह से मची अभी इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. भगदड़ में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

शिरगांव में जात्रा के दौरान मची भगदड़

गोवा:

गोवा के शिरगांव में जात्रा के दौरान भगदड़ मचने की खबर आ रही है. इस भगदड़ में अभी तक 6 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है जबकि 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये भगदड़ श्री लैराई जात्रा के दौरान मची है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है. मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं. 

ये भगदड़ किस वजह से मची है इसकी फिलहाल जांच की जा रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में भगदड़ के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है. इस भगदड़ में मारे गए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. 

गोवा के शिरगांव में भगदड़ के कारण हुई मौतों से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

बताया जा रहा है कि इस आयोजन के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए थे. यात्रा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुलिस की विशेष टीम को भी तैनात किया गया था. भीड़ पर नजर बनाए रखने के लिए प्रशासन की तरफ से ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा था. 

Advertisement
आज सुबह शिरगांव के लैराई जात्रा में हुई दुखद भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूं. मैं घायलों से मिलने अस्पताल गया तथा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं. माननीय प्रधानमंत्री जी ने मुझसे बात की और स्थिति का विस्तृत जायजा लिया तथा इस कठिन समय में अपना पूर्ण सहयोग देने की पेशकश की

गोवा मुख्यमंत्री, प्रमोद सावंत

क्या होती है जात्रा? 

इस जात्रा के मौके पर शिरगांव में खास तैयारी की जाती है. इस मौके को खास बनाने के लिए पूरे शिरगांव को सजाया जाता है. इस मौके पर भक्त प्रार्थना के लिए देवी लैराई के मंदिर जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि मोगरा के फूलों की माला माता को बहुत पसंद है, इसलिए इस मंदिर में खास तौर पर मोगरा के फूलों से बनी माला को चढ़ाया जाता है. कई भक्त इस जात्रा के दौरान उपवास करते हैं. 

Advertisement
Topics mentioned in this article