एयर इंडिया की आज 6 फ्लाइट्स रद्द, ये हो क्या रहा... 3 घंटे की देरी पर भड़क गईं सुप्रिया सुले

एयर इंडिया में अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से सबकुछ ठीक नहीं है. एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमानों की आज 6 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हुईं रद्द कर दी गई हैं. वहीं सांसद सुप्रिया सुले ने भी एयर इंडिया की कार्य प्रणाली को लेकर नाराजगी जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अहमदाबाद में पिछले सप्‍ताह हुए भीषण विमान हादसे के बाद एयर इंडिया के विमानों के लगातार कैंसिल और लेट होने की खबरें आ रही हैं. कई लोगों ने एयरलाइन के अंदर से अपनी समस्‍याओं को बताते हुए वीडियो शेयर किए हैं. अब सांसद सुप्रिया सुले ने भी एयरलाइन की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताई है. सुप्रिया सुले ने एयर इंडिया की दिल्‍ली से पुणे फ्लाइट में तीन घंटे की देरी पर सवाल उठाए और कहा कि यह एयर इंडिया के लिए आम बात हो गई है. उन्‍होंने नागरिक उड्डयन मंत्री से इस मामले में हस्‍तक्षेप का आग्रह किया है. 

सुप्रिया सुले ने एक्‍स पर लिखा, "दिल्‍ली से पुणे के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2971 से यात्रा कर रही हूं. फ्लाइट 3 घंटे से ज्‍यादा की देरी से चल रही है - कोई स्पष्ट संचार नहीं, कोई अपडेट नहीं, कोई सहायता नहीं और बहुत खराब सेवा. इस तरह की देरी और कुप्रबंधन एयर इंडिया के लिए आम बात हो गई है. यात्री फंसे हुए और असहाय रह जाते हैं. यह उदासीनता अस्वीकार्य है. राम मोहन नायडू, नागरिक उड्डयन मंत्रालय से आग्रह है कि वे हस्तक्षेप करें और एयरलाइन को जवाबदेह ठहराएं. यात्री इससे बेहतर के हकदार हैं." 

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इस पर प्रतिकिया देते हुए एक्‍स पर लिखा, "जी, मैंने एयरलाइन और एयरपोर्ट अधिकारियों से बात की है. उनसे सभी प्रभावित यात्रियों की चिंताओं का तत्काल समाधान करने को कहा गया है."

एयर इंडिया ड्रीमलाइनर की 6 अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें रद्द 

उधर, आज एयर इंडिया ने बोइंग के सभी प्रमुख विमानों की जांच के बीच छह अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया. इन सभी उड़ानों में 787-8 ड्रीमलाइनर का इस्तेमाल किया जा रहा था. रद्द की गई सेवाओं में AI 915 (दिल्ली-दुबई), AI 153 (दिल्ली-वियना), AI 143 (दिल्ली-पेरिस), AI 159 (अहमदाबाद-लंदन), AI 133 (बेंगलुरु-लंदन) और AI 170 (लंदन-अमृतसर) शामिल हैं. इनके अलावा AI 315 के रूप में दिल्ली के लिए संचालित ड्रीमलाइनर में भी तकनीकी समस्या आने के बाद पायलट को हांगकांग वापस लौटना पड़ा. 

इसके अलावा आज ही एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आने वाले विमान में कोलकाता में निर्धारित ठहराव के दौरान तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण एयरलाइन को सभी यात्रियों को उतारना पड़ा. 

वापस एयरपोर्ट पर लौटने को होना पड़ा मजबूर

इसके अलावा लुफ्थांसा और ब्रिटिश एयरवेज द्वारा संचालित दो ड्रीमलाइनर विमानों को अपने मूल हवाई अड्डों पर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह विमान फ्रैंकफर्ट और लंदन से हैदराबाद और चेन्नई के लिए उड़ान भर रहे थे. 

Advertisement

एयर इंडिया ने कहा कि AI 143 विमान में उड़ान पूर्व जांच के दौरान समस्या आई. पेरिस के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट पर रात्रि परिचालन पर प्रतिबंध है, इसलिए उड़ान को रद्द कर दिया गया है. 

अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान भी रद्द

साथ ही अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान को रद्द करने पर एयरलाइन ने हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों और अतिरिक्त एहतियाती जांच के कारण विमान की अनुपलब्धता को जिम्मेदार ठहराया. 

Advertisement

एयरलाइन ने कहा कि इस मार्ग पर उड़ान भरने वाले ड्रीमलाइनर में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी. 

कुल मिलाकर ड्रीमलाइनर से संबंधित विमानों के कैंसिल होने और बीच हवा में वापसी की संख्या ने लोगों को चौंका दिया है.  12 जून को हुई त्रासदी के बाद ऐसा हुआ है, जब अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जाने वाली एयर इंडिया की AI 171 उड़ान भरने के 40 सेकंड से भी कम समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. 

Featured Video Of The Day
मुंबई में समंदर का पानी बनेगा मीठा! | Mumbai Sea Water Project | BMC Desalination Plant
Topics mentioned in this article