गुजरात में आयुर्वेदिक कफ सिरप पीने से 6 लोगों की मौत, 7 गिरफ्तार : पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में बताया कि गोदादरा में एक, कापोद्रा में दो, वराछा में दो, पूना में एक और अमरोली इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस के मुताबिक, जब्त किए गए सिरप में अल्कोहल की मात्रा की जांच की जा रही है. (प्रतीकात्‍मक)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कफ सिरप मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है
  • सूरत में 7 जगहों पर छापेमारी कर कुल 2195 बोतलें जब्त की गई
  • पुलिस जब्त सिरप में अल्कोहल की मात्रा की जांच कर रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सूरत :

गुजरात (Gujarat) में कफ सिरप मामले (Cough Syrup Case) में कथित संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, इसके कारण खेड़ा में छह लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि कफ सिरप मामले को लेकर गुजरात के सूरत में सात जगहों पर छापेमारी की गई और कुल 2195 बोतलें जब्त की गई हैं.

एसओजी सूरत के डीसीपी राजदीप नकुम ने कहा, "खेड़ा में आयुर्वेदिक सिरप पीने से छह लोगों की मौत की घटना के बाद  आयुर्वेदिक सिरप बेचने वालों को पकड़ने के लिए पूरे गुजरात में पुलिस तैनात की गई थी. इसके बाद सूरत पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को बड़ी सफलता मिली है. सूरत पुलिस ने 2195 बोतलें जब्त की हैं."

पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में बताया कि गोदादरा में एक, कापोद्रा में दो, वराछा में दो, पूना में एक और अमरोली इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी नकुम ने कहा, "जब्त किए गए सिरप में अल्कोहल की मात्रा की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा जब्त सभी सिरप की एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद जांच शुरू की जाएगी."

इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.  

ये भी पढ़ें :

* अपराधियों और अपराध से कमाने वालों को आश्रय देने से इनकार करें : भारत
* USA : महिला के शव से कथित तौर पर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में सिक्युरिटी गार्ड गिरफ्तार
* बुजुर्ग को न्यूड वीडियो कॉल करने के बाद पुलिस अफसर बनकर 74 हजार रुपये ठगे

Featured Video Of The Day
BMC Elections 2026 Exit Poll: Axis MY INDIA एग्जिट पोल में BJP+ को बहुमत, ठाकरे ब्रदर्स का ये हाल
Topics mentioned in this article