पश्चिम बंगाल में अब तक सामने आए महामारी के कुल मामलों की संख्या 6,36,885 हो गई है
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,769 नए मामले सामने आए जो अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक सामने आए महामारी के कुल मामलों की संख्या 6,36,885 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमण से 22 और लोगों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या राज्य में अब 10,480 हो गई है.
10 राज्यों में वायरस का डबल म्यूटेंट, पिछले वायरस के म्यूटेशन से मिलकर बना है नया वैरिएंट
कोलकाता में भी संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,615 मामले सामने आए. इसके साथ ही अब उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 36,981 हो गई है. विभाग ने कहा कि जिन 22 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से 10 को पहले से ही अन्य बीमारियां थीं.
Video: भारत के करीब दस राज्यों में डबल म्यूटेंट वायरस : सूत्र
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध