दिल्ली में कोविड के 57 नए मामले, संक्रमण दर 0.10 फीसदी हुई

दिल्ली में इस महीने में अब तक दो कोविड मरीजों की मौत हुई, नवंबर में संक्रामक रोग से सात, अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की जान गई थी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस के 57 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा संक्रमण 0.10 फीसदी पहुंच गई जो एक दिन पहले 0.9 प्रतिशत थी. हालांकि किसी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई. दिल्ली में इस महीने में अब तक दो कोविड मरीजों की मौत हुई है. नवंबर में संक्रामक रोग से सात, अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की जान गई थी.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि शहर में कुल मामले बढ़कर 14,41,850 पहुंच गए हैं. इनमें से 14.16 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी में वायरस के कारण 25,100 लोगों की जान जा चुकी है.

बुधवार के बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 48,120 नमूनों की जांच की गई. उसमें बताया गया है कि शहर में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 428 है जो एक दिन पहले 407 थी.

घर में पृथक रह रहे लोगों की संख्या 192 हो गई है जो मंगलवार को 193 थी. दिल्ली में मंगलवार को 45, सोमवार को 30 और रविवार को 52 मामले आए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Putin India Visit: Modi-Putin की भारत में मुलाकात, वहां Trump क्या बोले ? India Russia
Topics mentioned in this article