केरल (Kerala) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 50,812 नए मामले सामने आए और महामारी (Pandemic) से आठ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,31,945 हो गए तथा मृतकों की संख्या 53,191 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड से पीड़ित 47,649 और लोग ठीक हो गए. राज्य में कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 55,41,834 लोग ठीक हो चुके हैं. विभाग ने कहा कि अभी राज्य में 3,36,202 मरीज उपचाराधीन हैं.
बता दें, केरल में कोविड-19 का पहला मामला पाए जाने के तकरीबन दो साल बाद केरल कि स्वास्थ्य मंत्री पूर्व शैलजा ने कहा कि 30 जनवरी 2020 की रात स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण थी. शैलजा को केरल में इस महामारी से प्रभावी तौर से निपटने के अभियान की अगुवाई करने के लिए वैश्विक स्तर पर सराहा गया.
'यह मुश्किल लड़ाई थी लेकिन हमने अच्छे तरीके से लड़ी' : COVID-19 पर केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री
उन्होंने याद किया कि त्रिशूर पहुंचने के लिए अंतिम मिनट में हवाई टिकट की व्यवस्था करना और वहां डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आधी रात को आपात बैठक बुलाने से लेकर मीडिया को संक्रमण के पहले मामले की जानकारी देने तक पूरा काम काफी मुश्किल रहा.
IIT के प्रोफेसरों का दावा, कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म होने की कगार पर
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)