हंसते-खेलते परिवार की आखिरी सेल्फी... अहमदाबाद प्लेन क्रैश में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान से जुड़ी अब एक पर एक दर्दनाक कहानियां सामने आ रही है. इस हादसे से जुड़ी एक ऐसी ही दर्दनाक कहानी राजस्थान से सामने आई है. इस हादसे में राजस्थान के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में राजस्थान के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, ये आखिरी सेल्फी.

Ahmedabad Plane Crash: ऊपर जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वो राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रहने वाले डॉ. प्रदीप व्यास की फैमिली की तस्वीर है. इस तस्वीर में डॉ. प्रदीप व्यास, उनकी पत्नी डॉ. कोनी व्यास और उनके तीन बच्चे प्रद्युत जोशी, मिराया जोशी और नकुल जोशी दिख रहे हैं. सभी लंदन जाने की खुशी में नजर आ रहे हैं. प्लेन के बैठने के बाद डॉक्टर प्रदीप ने पत्नी और बच्चों के साथ यह सेल्फी ली थी. जो अब उनकी आखिरी सेल्फी हो गई. इस हादसे में डॉ. प्रदीप व्यास के परिवार के पांचों सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. 

उदयपुर की नौकरी छोड़ लंदन शिफ्ट हो रही थी डॉ. कोनी फैमिली

डॉ. कोनी व्यास उदयपुर के पेसिफिक हॉस्पिटल में काम करती थी. जबकि उनके पति डॉ. प्रदीप जोशी में लंदन में डॉक्टर थे. डॉ. कोनी ने पति के साथ लंदन शिफ्ट होने के लिए कुछ दिनों पहले ही उदयपुर की नौकरी छोड़ दी थी. उदयपुर के पेसिफिक हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि डॉ. कोनी व्यास ने एक महीने पहले यहां से जॉब छोड़ दी. वे उनके पति के साथ ही रहने के लिए लंदन जा रही थी, इसलिए उन्होंने​ इस्तीफा दिया.

कोनी व्यास मूलत: बांसवाड़ा की रहने वाली थीं. कोनी व्यास की एक और तस्वीर भी सामने आई. जिसमें उनका परिवार घर में एक साथ नजर आ रहा है. 

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में राजस्थान के 11 लोगों की मौत

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान क्रैश हुआ, उसमें राजस्थान के 11 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है.  ये यात्री उदयपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर और बालोतरा जिलों के निवासी थे. बांसवाड़ा की डॉक्टर फैमिली के अलावा उदयपुर के एक मार्बल व्यवसायी के बेटा-बेटी थे, जो लंदन घूमने जा रहे थे.

इनके अलावा उदयपुर के एक गांव के दो युवक भी इस विमान में थे जो लंदन में रहनेवाले अहमदाबाद के एक व्यवसायी के घर खाना बनाने का काम करते थे. विमान में बीकानेर का भी एक युवक यात्रा कर रहा था. 

यह भी पढे़ं - हादसे के बाद खुद चलकर गया... अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जिंदा बचे 2 में से 1 यात्री का वीडियो देखें

Featured Video Of The Day
UP के देवरिया में माइक पर भड़काऊ भाषण देना पड़ा महंगा, UP Police का एक्शन तेज | CM Yogi | Kanpur