घायलों को बिलावर के उप जिला अस्पताल ले जाया गया है.
बिलावर:
जम्मू-कश्मीर के बिलावर के धनु पैरोल गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब उन्हें कौग से डन्नू पैरोल ले जा रहा वाहन कथित तौर पर सिला में लुढ़कने के बाद एक गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में शुरुआत में चार लोगों की मौत हुई और पांचवें व्यक्ति ने बाद में दम तोड़ दिया. 15 घायलों को बिलावर के उप जिला अस्पताल ले जाया गया है.
दिल्ली : निजी स्कूलों ने नर्सरी में दाखिले के लिए जारी की पहली सूची
मृतकों की पहचान बंटू, हंस राज, अजीत सिंह, अमरू और काकू राम के रूप में हुई है. बिलावर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: West Bengal Governor Report से गिर सकती है Mamata सरकार? Waqf Law Controversy