दिल्ली में कोरोना के 498 नए केस, लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम

दिल्ली में सोमवार को 360 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 28 दिसंबर के बाद पहली बार एक प्रतिशत से नीचे आ गई थी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 498 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.96 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया कि एक दिन पहले 51,793 नमूनों की कोविड संबंधी जांच की गई और एक दिन में 411 मरीजों को छुट्टी दे दी गई.

इसमें कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,57,015 और मरने वालों की संख्या 26,106 हो गई है.

दिल्ली में सोमवार को 360 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 28 दिसंबर के बाद पहली बार एक प्रतिशत से नीचे आ गई थी. रविवार को दिल्ली में संक्रमण दर 1.04 प्रतिशत थी और 570 नए मामले आने के साथ ही चार मरीजों की मौत हो गई थी.

Featured Video Of The Day
Srinagar Grenade Attack: श्रीनगर में रविवार बाजार के पास ग्रेनेड ब्‍लास्‍ट, 12 लोग घायल | BREAKING
Topics mentioned in this article