महाराष्ट्र में कोविड-19 के 460 नए मामले सामने आये, पांच की मौत

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 225 नये मामले सामने आये थे और किसी की मौत नहीं हुयी थी. यह आंकड़ा 18 अप्रैल 2020 के बाद सबसे कम है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
24 घंटे में 718 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 77,18,541 हो गयी है.
मुंबई:

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 460 नये मामले सामने आये हैं जबकि इससे पांच लोगों की मौत हो गयी है. इसके बाद राज्य में संक्रमितों एवं मरने वालों की संख्या बढ़ कर क्रमश: 78,69,498 और 1,43,745 हो गयी है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 225 नये मामले सामने आये थे और किसी की मौत नहीं हुयी थी. यह आंकड़ा 18 अप्रैल 2020 के बाद सबसे कम है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब 3,209 मामले उपचाराधीन हैं. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 718 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 77,18,541 हो गयी है.

यह भी पढ़ें: 
कोरोना के मामूली लक्षण से भी सिकुड़ सकता है दिमाग, रिसर्च में हुआ खुलासा
Coronavirus India : देश में थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 4,362 नए केस, 66 मौतें
क्या साल 2022 में हो जाएगा कोरोना महामारी का अंत? एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

कोरोना के बाद से नहीं उबर पाए बाजार, दुकानदार बोले- पहले की अपेक्षा काफी घट गया व्‍यापार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article