भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 3.7 फीसदी की कमी

Coronavirus Case Updates: पिछले 24 घंटे में 74,84,333 वैक्सीनेशन हुई है. अब तक कुल 67,09,59,968 वैक्सीन की डोज लग चुकी है. वहीं देश में कुल 439,895 मौतें हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Covid-19 Cases in Last 24 hrs: पिछले 24 घंटे में देश में 45, 352 नए केस सामने आए
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 3.7 फीसदी की कमी आई है. पिछले 24 घंटे में देश में 45, 352 नए केस सामने आए और 366 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,99,778 है. वहीं रिकवरी रेट 97.45% है. वहीं 24 घंटे में 34,791 लोग कोरोना से ठीक हुए. वहीं अब तक कुल 3,20,63,616 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.66% है, जो कि पिछले 70 दिनों से ये 3% से नीचे है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट  2.72% है. पिछले 24 घंटे में 74,84,333 वैक्सीनेशन हुई है. अब तक कुल 67,09,59,968 वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं. कोरोना से देश में कुल 439,895 मौतें हुई है.

करीब 80 प्रतिशत शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मियों को मिली कोविड टीकों की पहली खुराक
शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि देशभर में विद्यालयों में करीब 80 प्रतिशत शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों ने कोविड -19 रोधी टीके की कम से कम पहली खुराक ले ली है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देशभर में विद्यालयों को खोलने में जो विभिन्न कारक भूमिका निभायेंगे उनमें एक शिक्षकों का टीकाकरण भी होगा. मंत्रालय राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस विषय पर गहनता से काम कर रहा है. अधिकारी ने कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रांरभिक जानकारी बहुत सकारात्मक है एवं हमने देखा है कि ज्यादातर राज्यों में करीब 80 प्रतिशत शिक्षकों एवं गैर शिक्षककर्मियों ने कोविड-19 रोधी टीकों की पहली या दोनों खुराक ले ली है. शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को सितंबर के दौरान सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों के लिए टीकाकरण की पहली खुराक पूरा कराने को कहा था. 


केरल में कोरोना वायरस के 32,097 नये मामले, 188 मरीजों की मौत
केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 32,097 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,22,133 हो गयी जबकि 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,149 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,74,307 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 18.41 प्रतिशत हो गयी है. राज्य में अब तक 3,19,01,842 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 21,634 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 38,60,248 हो गयी. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,40,186 हो गई है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article