45 साल की उम्र में नितिन नवीन बने BJP के कार्यकारी अध्यक्ष, अन्य पार्टियों का क्या है हाल?

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं, उनकी उम्र 83 साल है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की उम्र 52 साल है. एनसीपी (एसपी) के मुखिया शरद पवार हैं, और उनकी उम्र 85 साल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पटना में नितिन नवीन को बधाई देते भाजपा नेता.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • BJP ने नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है, वो पार्टी के सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष हैं
  • नितिन नवीन की उम्र 45 साल है और वे पांच बार विधायक तथा कई बार बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
  • अन्य राजनीतिक दलों के अध्यक्षों का उम्र कितना है, आइए जानते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:


भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. नितिन नवीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले सबसे युवा नेता हैं. साथ ही, वह देश की मुख्य राजनीतिक पार्टियों में से भी सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष बन गए हैं. नितिन नवीन की आयु 45 साल है, और वह पांच बार विधायक रह चुके हैं. बिहार सरकार में वह कई बार मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने सरकार में मिली जिम्मेदारी के साथ ही संगठन के दायित्वों का भी निर्वहन सफलतापूर्वक किया है. अब जब उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, तो वह इस पद को ग्रहण करने वाले सबसे युवा नेता बन गए हैं. 

45 साल की उम्र में बन सकते हैं बीजेपी अध्यक्ष

इसके साथ ही उनके भविष्य में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभालने की भी चर्चा जोरों पर है. भाजपा में ऐसा पहले भी हो चुका है. 2019 में अमित शाह के पार्टी अध्यक्ष रहते हुए जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. फिर वह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. ऐसे में भाजपा की परंपरा रही है कि पार्टी जिसे कार्यकारी अध्यक्ष बनाती है, बाद में उसे ही अध्यक्ष भी बना देती है. 

इसके साथ ही यह जानना जरूरी है कि देश के अन्य प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्ष कौन हैं और उनकी उम्र कितनी है. 
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं, उनकी उम्र 83 साल है.
  • समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की उम्र 52 साल है.
  • एनसीपी (एसपी) के मुखिया शरद पवार हैं, और उनकी उम्र 85 साल है.
  • नेशनल कॉन्फ्रेंस की बात करें तो इसके मुखिया उमर अब्दुल्ला हैं, जिनकी उम्र 55 साल है.
  • टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी की उम्र 70 साल है.
  • बसपा सुप्रीमो मायावती की उम्र 69 साल है.
  • डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन की उम्र 72 साल है.

पीएम मोदी ने नितिन नवीन को दी बधाई

नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नितिन नवीन जी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. वे एक युवा और परिश्रमी नेता हैं, जिनके पास संगठन का अच्छा-खासा अनुभव है. बिहार में विधायक और मंत्री के रूप में उनका कार्य बहुत प्रभावी रहा है, साथ ही जनआकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्होंने पूरे समर्पण भाव से काम किया है. वे अपने विनम्र स्वभाव के साथ जमीन पर काम करने के लिए जाने जाते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता आने वाले समय में हमारी पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएगी."

यह भी पढ़ें - BJP में तीसरी पीढ़ी ने दे दी दस्तक, संघ-संगठन-सरकार की पसंद नितिन नवीन, ऐसे हुआ चयन

Featured Video Of The Day
Priyanka Gandhi-Prashant Kishor के बीच मुलाकात, क्या हुई बात? | BREAKING NEWS