यूपी में कोविड 19 के 42 नये मामले, जबकि 99 संक्रमण मुक्त

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोविड-19 से हुई एक मात्र मौत लखीमपुर खीरी जिले में हुई . इसमें कहा गया है कि 42 नये मामलों में से छह गौतमबुद्ध नगर जिले के हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोविड-19 से एक रोगी की मौत हो जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर 22,749 पर पहुंच गया है.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से एक रोगी की मौत हो जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर 22,749 पर पहुंच गया हैं जबकि 42 नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 17,08,152 हो गयी हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोविड-19 से हुई एक मात्र मौत लखीमपुर खीरी जिले में हुई . इसमें कहा गया है कि 42 नये मामलों में से छह गौतमबुद्ध नगर जिले के हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत, 55 नये मरीज मिले

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 99 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिसके बाद राज्य में अब तक 16,84,471 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के कुल 932 मरीज उपचाराधीन हैं. प्रदेश में शुक्रवार को टीकाकरण अभियान के तहत 10,06,068 खुराक दी गई. प्रदेश में 3,67,18,096 लोगों को पहली खुराक जबकि 71,04,105 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
South Korea Crisis: दक्षिण कोरिया संकट का भारत पर कितना असर? Yoon Suk Yeol | Kim Jong Un
Topics mentioned in this article