भारत में 24 घंटे में कोरोना के 41,506 मामले, अब तक करीब 3 करोड़ महामारी से उबरे

देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.20 प्रतिशत पर पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कोरोना से रिकवरी रेट 97 फीसदी से ऊपर
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही है. बीते 24 घंटे में देश में 41,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि अब तक करीब तीन करोड़ लोग संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 41,506 नए कोविड-19 केस सामने आए हैं. इस दौरान 895 लोगों की घातक संक्रमण की वजह से मौत हुई है. 

देश में एक्टिव केस घटकर 4,54,118 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 1.47 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 2,99,75,064 लोग महामारी से ठीक हुए हैं जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 41,526 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही.

रिकवरी रेट बढ़कर 97.20 प्रतिशत पर पहुंच गया. संक्रमण दर की बात करें तो साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट 2.32 प्रतिशत पर रही जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.25 फीसदी पर रही, जो कि लगातार 20वें दिन तीन प्रतिशत से कम है. 

Advertisement

टेस्टिंग पर गौर करें तो अब तक 43.08 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 37,23,367 वैक्सीन की डोज दी गई हैं. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 37.60 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. 

Advertisement

वीडियो: क्या कोरोना के कम होते मामले हमारी चिंताओं को कम कर रहे हैं?

Featured Video Of The Day
Baba Ramdev EXCLUSIVE: Sidharth Shukla और Shefali Jariwala की कम उम्र में मौत पर क्या बोले योग गुरु?
Topics mentioned in this article