खुदकुशी से पहले दंपति ने पुलिस अधिकारी को किया वाइस मैसेज, कहा-कोविड को लेकर हो रही बहुत चिंता : रिपोर्ट

सूत्रों ने न्‍यूज एजेंसी PTI को बताया कि इन दोनों को पिछले कुछ दिन से कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दंपति ने इस बारे में शहर के पुलिस कमिश्‍नर को वाइस मैसेज भेजा था (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मेंगलुरू:

कर्नाटक के मेंगलुरू में एक 40 वर्षीय शख्‍स और उसकी पत्‍नी ने कोविड-19 के लक्षण नजर आने से चिंतित होकर आत्‍महत्‍या कर ली. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस दंपति की पहचान रमेश और गुना आर सुवर्णा के रूप में हुई है और ये शहर के एक अपार्टमेंट में रहते थे. सूत्रों ने न्‍यूज एजेंसी PTI को बताया कि इन दोनों को पिछले कुछ दिन से कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे. इन्‍होंने सोमवार को शहर के पुलिस कमिश्‍नर एन. शशि कुमार को वाइस मेसेज भेजकर कहा कि वे अपनी जिंदगी खत्‍म कर रहे हैं क्‍योंकि वे इस बीमारी को लेकर मीडिया में चल रही चिंता को नहीं सहन कर सकते.

पुलिस कमिश्‍नर ने मामले में तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए जल्‍दबाजी में ऐसा कोई बड़ा कदम नहीं उठाने को कहा. उन्‍होंने मीडिया ग्रुप से भी दंपति तक पहुंचने का भी आग्रह किया.  बहरहाल, पुलिस जब तक अपार्टमेंट तक पहुंची, दंपति मृत मिले. सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि महिला की ओर से तैयार 'डेथ नोट' में एक और कारण सामने आया है.  उसने निस्‍संतान होने और जन्‍म के 13 दिन बाद ही बच्‍चे की मौत को लेकर दर्द बयां किया था.

इस डेथ नोट में यह भी जिक्र है कि दिन में दो इंसुलिन इंजेक्‍शन लेने के बाद भी उनका डायबिटीय नियंत्रण के बाहर है. इस नोट में उनकी संपत्ति को गरीबों में बांटने की बात कही गई है. पुलिस ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है. 

Advertisement

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं) हेल्‍पलाइन : 1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com 2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UPSC Topper Shakti Dubey NDTV EXCLUSIVE: सिविल सर्विस का मुकाम कितना कठिन था शक्ति दुनिय ने बताया?