Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों (Security Forces) के साथ हुई मुठभेड़ में चार आतंकी (terrorists) के मारे जाने की खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में तीन से चार इलाकों में मुठभेड़ की खबर सामने आई है. इन मुठभेड़ों में अब तक कुल चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. कश्मीर (Kashmir) के आईजीपी विजय कुमार ने जानकारी दी कि हमने कल रात 4-5 स्थानों पर ज्वाइंट सर्च अभियान शुरू किया था. पुलवामा में अब तक 1 पाकिस्तानी सहित JeM के 2 आतंकवादी मारे गए, लश्कर के 1 आतंकवादी गांदरबल और हंदवाड़ा में मारे गए. हंदवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ खत्म हो चुकी है. जबकि 1 आतंकी को भी जिंदा गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल हुई है. 

ये भी पढ़ें: कश्मीर में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत, सह-पायलट की हालत गंभीर

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा के चेवाकलां इलाके में बीती रात मुठभेड़ हुई. जिसमें एक पाकिस्तानी समेत जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी को मार गिराया. जिसके बाद मुठभेड़ समाप्त हो गई है. गांदरबल के सेरच इलाके में आज सुबह एक मुठभेड़ हुई. जिसमें लश्कर का एक आतंकी मारा गया. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. 10 मार्च को ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुआ था. जहां नैना बटपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मारा गया था. 

VIDEO: महाराष्ट्र का बजट हुआ पेश, मुंबई-हैदराबाद बुलेट ट्रेन की घोषणा

Featured Video Of The Day
UP News: 100 करोड़ घोटाले में Mainpuri के CO, Rishikant Shukla का बड़ा बयान