तिरुवनंतपुरम केरल एक्सप्रेस की चपेट में आने से 2 महिलाओं समेत 4 सफ़ाई कर्मियों की मौत

रेलवे पुलिस के मुताबिक़ दो महिलाओं समेत तीन के शवों को बरामद कर लिया गया है. वहीं चौथे व्यक्ति के नदी में कूदने का संदेह है. फ़ायर और रेस्क्यू अधिकारी घटनास्थल की तलाशी ले रहे हैं और बचाव अभियान चला रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
यह शनिवार शाम की घटना है.

केरल के पलक्कड़ ज़िले में शनिवार को शोरानूर रेलवे स्टेशन के पास भरतपुझा पुल पर नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम केरल एक्र्सप्रेस की चपेट में आने से तमिलनाडु की 2 महिलाओं समेत 4 सफ़ाई कर्मचारियों की मौत हो गई. 

रेलवे पुलिस के मुताबिक़ दो महिलाओं समेत तीन के शवों को बरामद कर लिया गया है. वहीं चौथे व्यक्ति के नदी में कूदने का संदेह है. फ़ायर और रेस्क्यू अधिकारी घटनास्थल की तलाशी ले रहे हैं और बचाव अभियान चला रहे हैं. 

मामले में अधिक जानकारी का इंतज़ार...

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki