यह शनिवार शाम की घटना है.
केरल के पलक्कड़ ज़िले में शनिवार को शोरानूर रेलवे स्टेशन के पास भरतपुझा पुल पर नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम केरल एक्र्सप्रेस की चपेट में आने से तमिलनाडु की 2 महिलाओं समेत 4 सफ़ाई कर्मचारियों की मौत हो गई.
रेलवे पुलिस के मुताबिक़ दो महिलाओं समेत तीन के शवों को बरामद कर लिया गया है. वहीं चौथे व्यक्ति के नदी में कूदने का संदेह है. फ़ायर और रेस्क्यू अधिकारी घटनास्थल की तलाशी ले रहे हैं और बचाव अभियान चला रहे हैं.
मामले में अधिक जानकारी का इंतज़ार...
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | ED Raid के दौरान Green File उठा ले गईं Mamata Banerjee, भड़के Ravishankar Prasad














