वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज, 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सौगात जल्द

अभी सड़क मार्ग से कटरा से श्रीनगर के बीच की दूरी 7 से 8 घंटे में तय होती है. लेकिन वंदे भारत ट्रेन चलने से यह दूरी मात्र तीन घटे 5 मिनट में पूरी हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वैष्णो देवी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन.

Vande Bharat Express Trains for Kashmir: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी गुड न्यूज सामने आई है. रेलवे ने कश्मीर घाटी के लिए एक साथ 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों का परिचालन श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से श्रीनगर के लिए होगी. चिनाब पुल का उद्घाटन करने 6 जून को कश्मीर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. खास बात यह है कि इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद श्रीनगर से कटरा की 7-8 घंटे की दूरी मात्र 3 घंटे में पूरी होगी. 

कटरा से श्रीनगर के लिए चलने वाली 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

  • 26401 वंदे भारत एक्सप्रेस श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सुबह 8:10 पर चलेगी और 11:10 पर श्रीनगर पहुंचेगी.
  • 26403 श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से दोपहर 2:55 चलेगी और बनिहाल होते हुए शाम को 6:00 बजे श्रीनगर पहुंचेगी.
  • 26402 वंदे भारत जम्मू तवी एक्सप्रेस दोपहर 2 बजे श्रीनगर से चलेगी और शाम 5:05 पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. 
  • 26404 जम्मू तवी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन सुबह 8:00 बजे श्रीनगर स्टेशन से चलेगी, 9:02 पर बनिहाल स्टेशन पहुंचेगी और 11:05 पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी. 

कुल मिलाकर दो अप और दो डाउन में वंदे भारत ट्रेन चलेगी. फिलहाल चारों वंदे भारत ट्रेन का परिचालन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के बीच किया जाएगा. दरअसल जम्मू तवी रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट का कार्य चल रहा है. जम्मू तवी स्टेशन का अमृत स्टेशन के तहत पुनर्विकास किया जा रहा है.  

जम्मू तवी स्टेशन के री-डेवलपमेंट के बाद वंदे भारत ट्रेन का परिचालन जम्मू तवी से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू तवी स्टेशन तक किया जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खास बात ये होगी कि सभी मौसम में चलेगी.

अहम बात यह है कि अभी सड़क मार्ग से कटरा से श्रीनगर के बीच की दूरी 7 से 8 घंटे में तय होती है. लेकिन वंदे भारत ट्रेन चलने से यह दूरी मात्र तीन घटे 5 मिनट में पूरी हो जाएगी.

6 जून को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

6 जून को पीएम मोदी अंजी और चिनाब पुल का उद्घाटन करेंगे. इसी दिन पीएम मोदी इस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से न सिर्फ जम्मू और कश्मीर की भौगोलिक दूरी कम होगी बल्कि बड़ी संख्या में पर्यटकों को भी लाभ होगा.

यह भी पढ़ें - चिनाब के ऊपर ये पुल ने जन्नत का दरवाजा है, ड्रोन वीडियो हैरान कर देगा

Featured Video Of The Day
NDA seat sharing Bihar: NDA में सीटों के बंटवारे पर बन गई बात! किनको कितनी सीटें? | Bihar Elections