मुंबई में निर्माण कार्य में लगी लिफ्ट गिरने से 4 लोगों की मौत

पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना शाम पांच बजक 45 मिनट पर हनुमान गली में बीडीडी चॉल के पास स्थित निर्माणाधीन इमारत में घटी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वर्ली में एक निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट के गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर)
मुंबई:

मध्य मुंबई के वर्ली में एक निर्माणाधीन इमारत में शनिवार को निर्माण कार्य में लगी लिफ्ट के गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना शाम पांच बजक 45 मिनट पर हनुमान गली में बीडीडी चॉल के पास स्थित निर्माणाधीन इमारत में घटी.

उन्होंने बताया कि पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए छह लोगों में से एक को परेल के केईएम अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. नगर निगम द्वारा संचालित नायर अस्पताल में तीन अन्य को मृत घोषित कर दिया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बावजूद कश्मीर क्यों आ रहे ये लोग | Tourist in Srinagar | Khabron Ki Khabar