ICICI समेत 4 बैंकों का लोन महंगा, कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर बढ़ाकर थोड़ी राहत दी

निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई ने रेपो आधारित ब्याज दर (ईबीएलआर) को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया है. ये नई दरें 4 मई से प्रभावी मानी जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bank Loan Rate : आईसीआईसीआई समेत कई बैंकों का लोन महंगा
नई दिल्ली:

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के अगले दिन ही आईसीआईसीआई समेत कई बैंकों ने कर्ज की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. रिजर्व बैंक ने बुधवार को रेपो दर में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई ने रेपो आधारित ब्याज दर (ईबीएलआर) को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया है. ये नई दरें 4 मई से प्रभावी मानी जाएंगी. ईबीएलआर दर में वृद्धि से ग्राहकों के लिए व्यक्तिगत ऋण, वाहन और आवास ऋण महंगे हो जाएंगे. बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. बैंक ने पांच मई से कर्ज की दरों को बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया है. इसमें आरबीआई की 4.40 प्रतिशत रेपो दर और 2.50 प्रतिशत मार्कअप शामिल है. बैंक ऑफ इंडिया ने भी रेपो दर में वृद्धि के साथ अपनी ब्याज दर को 5 मई 2022 से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया है. सेंट्रल बैंक ने भी ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत की वृद्धि की है और इसे 7.25 प्रतिशत कर दिया है। यह छह मई, 2022 से लागू होगी.

वहीं कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)ने एफडी यानी सावधि जमा पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. 390 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 0.30 फीसदी बढ़ाकर 5.5 प्रतिशत कर दी है. जबकि 23 महीनों की एफडी पर ब्याज दर 0.35 प्रतिशत बढ़ाकर 5.6% कर दिया गया है.  ये नई दरें 6 मई से लागू होंगी.
 

Featured Video Of The Day
अमेरिका के कब्जे में रूसी ऑयल टैंकर, इसमें भारत का बेटा है सवार, मां-बाप ने लगाई पीएम मोदी से गुहार
Topics mentioned in this article