दिल्ली में महिला ने 73 साल के मकानमालिक पर लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज : पुलिस

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी परविंदर सिंह ने कहा कि मंगलवार को हमें एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें कहा गया था कि मकान मालिक ने एक महिला और उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया है. इसके बाद पुलिस महिला और उसकी नाबालिग बेटी को लेकर अस्पताल पहुंची और मेडिकल करवाया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली की महिला ने मकानमालिक पर लगाया बलात्कार का आरोप
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक 35 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि 73 साल के मकान मालिक ने उनके साथ रेप किया और मकानमालिक के बेटे ने उसकी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई क्योंकि मामले की जांच जारी है. महिला तीन महीने पहले ही किराये के इस मकान में शिफ्ट हुई थी.वरिष्ठ पुलिस अधिकारी परविंदर सिंह ने कहा कि मंगलवार को हमें एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें कहा गया था कि मकान मालिक ने एक महिला और उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया है. इसके बाद पुलिस महिला और उसकी नाबालिग बेटी को लेकर अस्पताल पहुंची और मेडिकल करवाया.

महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मंगलवार की शाम जब वह अपने घर की पहली मंजिल पर मौजूद थी तो मकान मालिक वहां आया और उसके साथ बलात्कार किया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद जब उसकी 12 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी तो मकान मालिक का बेटा वहां आया और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार के लिए सजा), 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने कहा कि हम शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रहे हैं और मामले में आगे की जांच जारी है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar: Anant Singh से क्यों हुई Sonu-Monu Gang की दुश्मनी? जानें Mokama Gang War की पूरी कहानी
Topics mentioned in this article