दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए केस सामने आए, 26 मरीज स्वस्थ हुए

Delhi coronavirus Cases: दिल्ली में लगातार 18वें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई, सक्रिय मरीजों की संख्या 349 हुई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से लगातार 18वें दिन एक भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 25,091 है. दिल्ली में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में 33 नए केस सामने आए. कोरोना संक्रमण दर  0.06 फीसदी हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में अब कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 349 है. होम आइसोलेशन में 164 मरीज हैं.

दिल्ली में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की दर 0.024 फीसदी है. रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. शहर में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के 33 नए केस सामने आए. इसके साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों का कुल आंकड़ा 14,40,176 हो गया है.

दिल्ली में इन 24 घंटों में 26 मरीज स्वस्थ होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए. स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 14,14,736 हो गया है. इन 24 घंटों के दौरान 51,130 टेस्ट हुए. कोविड टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,98,14,549(RTPCR टेस्ट 37,836 एंटीजन 13,294) हो गया. दिल्ली में अब कंन्टेनमेंट जोनों की संख्या 115 है. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Featured Video Of The Day
Constitution देश का Operating System, Hang नहीं होगा: NDTV के Senior Managing Editor Santosh Kumar
Topics mentioned in this article