इंदौर में ज्वेलरी शोरूम के 31 कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, हर ग्राहक की खोजबीन में जुटा प्रशासन

Indore Jewellery Showroom के कर्मचारियों की बुधवार को एक निजी लैब से मिली रिपोर्ट में 20 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 11 की रिपोर्ट शाम को पॉजिटिव मिली. इंदौर में कोरोना का यह बड़ा विस्फोट है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले पौने दो लाख तक पहुंच चुके हैं. सबसे ज्यादा केस इंदौर में. (प्रतीकात्मक)
इंदौर:

त्योहारों में खरीदारी के दौरान कोरोना ने किस कदर पैर पसारे हैं, उसका एक बड़ा उदाहरण इंदौर में देखने को मिला है. मध्य प्रदेश के इस औद्योगिक शहर में एक ज्वेलरी शोरूम (Indore Jewellery Showroom) के 31 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. शहर के स्वास्थ्य कर्मी भी सकते में आ गए हैं.जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने दीपावली-धनतेरस के बीच इस ज्वेलरी शोरूम में आने वाले हर व्यक्ति की खोजबीन शुरू कर दी है. इंदौर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है.

बुधवार को एक निजी लैब से मिली रिपोर्ट में शहर के आनंद ज्वेलरी शोरूम के 20 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 11 की शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. किसी एक जगह से इतनी बड़ी संख्या में पहली बार इतने संक्रमित मरीज मिले हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने दीपावली-धनतेरस (Deepawali-Dhanteras) के बीच इस ज्वेलरी शोरूम में आने वाले हर व्यक्ति की खोजबीन शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि ऐसा ही कोरोना विस्फोट कुछ दूसरी बड़ी दुकानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भी हो सकता है. ऐसे में बड़े पैमाने पर कोरोना की रैंडम टेस्टिंग भी हो सकती है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जाडिया ने कहा, हमने संक्रमित स्टाफ के परिजनों, करीबियों और शोरूम आने वाले ग्राहकों की तलाश शुरू कर दी है. जो पिछले एक हफ्ते के दौरान इन संक्रमितों के संपर्क में रहे होंगे. इन ग्राहकों की पहचान के साथ स्वास्थ्य कर्मी पता लगाएंगे कि उनमें से किसी को खांसी-जुकाम, बुखार या कोरोना के कोई अन्य लक्षण तो नहीं हैं. उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जा सकता है.

Advertisement

जाडिया ने बताया कि पूरे ज्वेलरी शोरूम को सैनेटाइज किया जा चुका है. उसे पूरी तरह विसंक्रमित करने के बाद ही खोला जाएगा. इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा कोरोना (णदीदलो) प्रभावित शहर है. पिछले 24 घंटे के भीतर इंदौर (Indore) में कोरोना के 194 मरीज मिले हैं. कुल मिलाकर शहर में करीब 40 हजार मरीज मिल चुके हैं. हालांकि उन्हें करीब 36 हजार स्वस्थ हो चुके हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुल 1.72 लाख कोरोना मरीज मिल चुके हैं, हालांकि सिर्फ दस हजार मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Samajwadi Party से Friendly Fight पर क्या करेगी Congress?