राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 308 नये मामले, सात और लोगों की मौत

विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान इस घातक संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8,822 लोगों की मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
जयपुर:

राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के रविवार को 308 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में संक्रमण के 308 नये मामले आये हैं. नये मामलों में अलवर में 49, राजधानी जयपुर में 48, बीकानेर में 22, झुंझुनू में 19 व जोधपुर में 18 नये मामले शामिल हैं. वहीं राज्य के चार जिलों बांसवाड़ा, बांरा, धौलपुर, करौली में रविवार को कोई नया मामला नहीं आया है.

फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर का COVID-19 से निधन

विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान इस घातक संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8,822 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 1260 लोग संक्रमण से ठीक हुए. अब तक राज्य में 7,441 संक्रमित उपचाराधीन है.

 देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. मई महीने की शुरुआत में जहां रोजाना चार लाख से ऊपर मामले आ रहे थे, अब यह घटकर एक लाख से नीचे आ गए हैं. हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतें अब भी चिंता का कारण बनी हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में कोरोना के 80,834 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 3303 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. कोरोना के आज आए नए मामले पिछले 71 दिनों में सबसे कम हैं. 

नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2 करोड़ 95 लाख के करीब (2,94,39,989) पहुंच गए हैं. वहीं, अब तक 3,70,384 लोगों की संक्रमण के चलते जान गई है.

Advertisement

महाराष्ट्र में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 1.08 लाख के पार, 12 दिनों के डेटा सुधार से उछला नंबर

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,32,062 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक दो करोड़ 80 लाख से ज्यादा (2,80,43,446) लोग महामारी से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाली संख्या अधिक रहने से एक्टिव मरीजों की संख्या घटी है. देश में फिलहाल 10,26,159 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

डॉक्टर श्रीनाथ रेड्डी ने बताया ग्रामीण इलाकों में कैसे रुके कोरोना का प्रसार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Elections: भारत के मामलों में Kamala Harris ज्यादा दखल देंगी या Donald Trump? | Khabron Ki Khabar