'पूर्वी लद्दाख में हम चौकन्ने हैं, हमारी तैयारी जारी है' : एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी

एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि हम पूर्वी लद्दाख पर लगातार नजर रखे हुए हैं. उधर क्या हरकत हो रही है, क्या नहीं. हमारी तैयारी जारी है. उन्होंने कहा, "हमारे और चीन के बीच विश्वास का महौल है. सीबीएम है यानी कॉफिडेंस बिल्डिंग मेजर. कोई  हॉट लाइन नहीं है."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Air Chief Marshal VR Chaudhari ने कहा, 'कोई भी सेना अकेले लड़ाई नही जीत सकती.'
नई दिल्ली:

देश के वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा है कि इस साल के आखिरी कैलेंडर महीने यानी दिसंबर तक 3000 अग्निवीर भर्ती कर लिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में हम चौकन्ने हैं और हमारी तैयारी जारी है.  चौधरी ने कहा, "कोई भी सेना अकेले लड़ाई नही जीत सकती. सबको मिलकर काम करना होगा. पूर्वी लद्दाख में सेना कुछ जगहों से पीछे हटी है. हम पीएलए के एयरफोर्स की मूवमेंट को मॉनिटर कर रहे हैं. रडार और दूसरे निगरानी उपकरण बढ़ाए गए हैं. हम हालात पर नजर रखे हुए हैं."

ईरानी एयरक्राफ्ट को लेकर
इंडियन एयरस्पेस में आए ईरानी एयरक्राफ्ट पर चौधरी ने कहा, "जब कोई एयरक्राफ्ट संदिग्ध होता है तो पहले लड़ाकू विमान को तैनात किया जाता है. इस मामले में भी दो लड़ाकू विमान पंजाब से फ्लाई किये थे और उनको सिग्नल दिया और बाद में भारतीय सीमा से बाहर कर दिया."

पूर्वी लद्दाख को लेकर
एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि हम पूर्वी लद्दाख पर लगातार नजर रखे हुए हैं. उधर क्या हरकत हो रही है, क्या नहीं. हमारी तैयारी जारी है. उन्होंने कहा, "हमारे और चीन के बीच विश्वास का महौल है. सीबीएम है यानी कॉफिडेंस बिल्डिंग मेजर. कोई  हॉट लाइन नहीं है." चौधरी ने कहा, ब्रह्मोस मिसाइल फायर को लेकर कुछ एसओपी का पालन नहीं किया गया, उसपर जांच जारी है.

चंडीगढ़ में वायु सेना दिवस मनाए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि युवाओ को प्रोत्साहन के लिये यह फैसला लिया गया है. अब हर साल नए-नए जगह पर समारोह आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई चीजों को देखकर फैसला लिया जाता है.

हथियार सप्लाई में कोई कमी नहीं
रूस और यूक्रेन लड़ाई की वजह से हथियारों की सप्लाई में कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी तरह की सप्लसाई की कमी नहीं हुई है. हम कोशिश कर रहे हैं अपने वेपन के उपकरण भारत में ही ही तैयार हों.

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना