असम में 30 साल की सहायक इंजीनियर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मैं थक गई हूं...

इस आत्महत्या के मामले में असम पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट लगा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वो अपने दो अधिकारियों की वजह से ये कदम उठाया रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने इस मामले में दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • असम के बोंगाईगांव में 30 वर्षीय महिला सहायक इंजीनियर अपने किराए के मकान में मृत पाई गईं.
  • महिला ने सुसाइड नोट में दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों पर फर्जी बिल पास करने का दबाव डालने का आरोप लगाया है.
  • पुलिस ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बोंगाईगांव:

असम के बोंगाईगांव में मंगलवार को एक 30 साल की सहायक इंजीनियर महिला अपने किराए के मकान में मृत पाई गईं थी. इस मामले में पुलिस ने दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था. जिसमें दावा किया गया था है कि दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारी उसपर लगातार फर्जी बिल पास करने का दबाव बना रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपने सुसाइड नोट में, जिसकी एक कॉपी एनडीटीवी के पास भी है, उसमें महिला इंजीनियर ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि दो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर अधूरे काम के बिलों को मंजूरी देने के लिए उसपर लगातार दबाव डाला जा रहा था. इस कारण से वो मानसिक तनाव में थीं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक लड़की के परिवार ने एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी. FIR दर्ज कर ली गई है. इस मामले में दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके नाम दिनेश मेधी शर्मा (अधीक्षण अभियंता) और अमीनुल इस्लाम (उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ)) हैं. इन दोनों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

मैं थक गई हूं...

सुसाइड नोट में महिला ने साफ़ लिखा, "मैं काम के अत्यधिक तनाव के कारण यह कदम उठा रही हूं. ऑफिस में मेरा मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं है. मैं थक गई हूं और मेरे पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है. मेरे माता-पिता मेरे लिए चिंतित हैं."

Advertisement

इस मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि उन्होंने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा "हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जिस इमारत पर कथित बिल बनाए गए थे, उसकी जांच की जाएगी. हम संबंधित इमारत की कार्य लागत का पुनर्मूल्यांकन करेंगे."

Advertisement

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: जहां 7 बच्चों की मौत से पसरा था मातम, वहीं VIP मूवमेंट के लिए बनाई सड़क