महाराष्ट्र में कोरोना के 30,535 नए मामले, अकेले मुंबई में अब तक के रिकॉर्ड केस आए सामने

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 30,535 नए संक्रमित सामने आए हैं वहीं 99 और मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 30,535 नए संक्रमित सामने आए हैं वहीं 99 और मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2479682 हो गई. अगर मुंबई की बात करें तो शहर में 3,775 नए मरीज मिले हैं जो कि इस महामारी की शुरूआत के बाद से शहर में एक दिन में सामने आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं शहर में 10 मरीजों की मौत हो गई. बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को COVID-19 के 27 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,79,682 हो गई. वहीं 99 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 53,399 हो गई. इससे तीन दिन पहले ही कोविड-19 के सबसे ज्यादा 25,833 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं इससे पहले सितंबर, 2020 को 24,896 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि 11,314 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद दिन में अस्पताल से छुट्टी मिली. इसके साथ ही कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 22,14,867 हो गई.

''लॉकडाउन एक विकल्‍प'': महाराष्‍ट्र में कोरोना केसों में आए उछाल के बीच बोले CM उद्धव ठाकरे

भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस से फैली महामारी कोविड-19 लगातार बढ़ रही है. रविवार यानी 21 मार्च, 2021 की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 43,846 नए मामले सामने आ चुके हैं और इसके साथ देश में एक्टिव केस फिर 3 लाख के पार चले गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 197 मरीजों की जान गई है. वहीं, 22,956 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,15,99,130 हो चुकी है. देश में कोरोना से अब तक कुल 1,11,30,288 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं कुल एक्टिव केस 3,09,087 हैं. कोरोना ने भारत में अब तक कुल 1,59,755 जानें ले ली हैं. 21 मार्च, 2021 की सुबह तक 4,46,03,841 वैक्सीन के डोज़ दिए जा चुके हैं.

Advertisement

Video : बड़ी खबर : मुंबई में 3062 कोरोना के नए मामले सामने आए, 1 दिन में सबसे बड़ी उछाल

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?
Topics mentioned in this article