जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

मुठभेड़ स्थल से अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंडोह इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी घाटी में सेना और पुलिस पर हाल ही में हुए हमलों में शामिल थे. मुठभेड़ स्थल से अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि पुलिस को आज सुबह तलाशी अभियान के दौरान तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली. पिछले सप्ताह डोडा और राजौरी, पुंछ क्षेत्रों में सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों के बाद आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान तेज कर दिए गए हैं. 

11 जून को एक सैन्य शिविर पर हमला किया गया, जिसमें पांच सैनिक और एक विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गए. एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने एक पुलिस शिविर पर हमला किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

हमलों के बाद सुरक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया और सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों और उनके स्थानीय सहयोगियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिए. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आतंकवादियों को कथित तौर पर भोजन और आश्रय प्रदान करने वाले तीन स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:- 
ब्रेड से लेकर डायपर पर टैक्स... केन्या में नए बिल को लेकर बागी हुआ Gen Z, सोशल मीडिया से हिला दी सरकार

Featured Video Of The Day
Patna के NMCH अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी आंखें निकाली गईं, आरोप पर जांच शुरू